बॉलीवुडमनोरंजन

जल्द रिलीज होने वाली है Irrfan Khan की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’, जानिए क्यों हुई देरी

बॉलीवुड के शानदार एक्टर इरफान खान अपनी बेहतरीन अदाकारी और दमदार डायलॉग डिलेवरी के लिए जाने जाते हैं। दुनिया छोड़े हुए उन्हें दो साल बीत गए हैं, लेकिन उनकी याद फैंस और करीबियों के मन से जाती ही नहीं है। अब जल्द ही एक्टर की एक अनरिलीज्ड फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ रिलीज होने वाली है।

जल्द रिलीज होगी इरफान की फिल्म

इस फिल्म को इरफान खान की दूसरी पुण्यतिथि पर रिलीज होना था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब फिल्म के डायरेक्टर पीयूष शाह ने इसका कारण बताया है। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते थे कि हमारी इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म को दर्शक देखने के लिए आए। लेकिन इस हफ्ते 29 अप्रैल को पहले से तीन फिल्में रिलीज होनी थी।’

डायरेक्टर पीयूष: इरफान जेंटलमैन थे

फिल्म को 2019 में सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिल गया था। पीयूष शाह ने बताया कि, ‘हम अपनों से बेवफाई फिल्म को अप्रैल 2020 में रिलीज करना चाहते थे। यह फिल्म अंग्रेजी मीडियम के ठीक बाद रिलीज की जानी थी, फिर लेकिन लॉकडाउन लग गया और फिर फिल्म की रिलीज की योजना को टालना पड़ा। पीयूष ने कहा कि ‘वह जेंटलमैन थे और उन्होंने मुझे कहा था कि फिल्म को रिलीज कर दीजिए, मेरा फुल सपोर्ट आपको है।’ अपनों से बेवफाई के अलावा द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन नाम की इरफान की एक फिल्म और है जिसकी रिलीज का इंतजार फैंस कर रहे हैं।

2020 में हुआ था इरफान का निधन

इरफान खान को 2018 में न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर नाम के कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था। उन्होंने लंदन में अपना इलाज करवाया था। कोलन इन्फेक्शन के चलते उन्हें अप्रैल 2020 में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके जाने के बाद उनके परिवार में पत्नी सुतपा सिकदर और बेटे बाबिल खान और अयान खान रह गए हैं।

ये भी पढ़ें- World Laughter Day: अंदाज अपना-अपना से मुन्ना भाई एमबीबीएस तक… आज ही देखें कॉमेडी से भरपूर ये फिल्में

संबंधित खबरें...

Back to top button