
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का 12वां मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अहमदाबाद में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन का टारगेट दिया। जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों ने 19.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड मिलर ने आखिरी में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस सीजन में गुजरात की टीम दूसरा मैच जीती है।
IPL 2024 : GT VS SRH : #गुजरात_टाइटंस ने #सनराइजर्स_हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, , डेविड मिलर ने 27 गेदों पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम को जिताया || #IPL2024 #GTVSSRH #GujaratTitans #SunrisersHyderabad#PeoplesUpdate pic.twitter.com/8jEdoscS5F
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 31, 2024
पत्तों की तरह गिरे हैदराबाद के विकेट
टॉस जीतकर हैदराबाद ने पारी की धीमी शुरुआत की। मयंक अग्रवाल और ट्रैविस हेड ने ओपन करते हुए पहले ओवर में 11 रन बनाए। पावरप्ले में SRH के बैटर्स ने आक्रामक शुरुआत करते हुए 56 रन बनाए। लेकिन जल्दी ही टीम ने 34 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गवा दिया। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर अजमतुल्लाह ओमरजई ने मयंक अग्रवाल चलता किया। मयंक अग्रवाल 17 बॉल में 16 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद नूर अहमद ने ट्रैविस हेड को 7वें ओवर की चौथी बॉल पर गुगली में फंसाकर आउट किया। हेड 58 के स्कोर पर 14 बॉल में 19 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद हैदराबाद के विकेट पत्तों की तरह गिरते रहे। हैदराबाद को 74 के स्कोर पर तीसरा, 108 पर चौथा और 114 के स्कोर पर पांचवा झटका लगा। हालांकि, शाहबाज अहमद ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। हैदराबाद ने आखिरी ओवर में 3 विकेट खो दिए। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जबकि गुजरात की और से मोहित शर्मा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
5 गेंद शेष रहते ही किया लक्ष्य हासिल
गुजरात टाइटंस को 163 रनों का स्कोर मिला था। जवाब में गुजरात ने 3 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते ही। लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात के लिए रिद्धिमान शाह और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की। लेकिन 36 के स्कोर पर शाह 13 बॉल में 25 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 28 गेंद में 36 रन बनाए, लेकिन वे भी जल्दी ही 74 के स्कोर पर आउट हो गए। अब यहां से हैदराबाद के गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बनाना शुरु की। हालांकि डेविड मिलर मैदान पर आ चुके थे।
यहां से गुजरात ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाया और साईं सुदर्शन और मिलर ने मिलकर टीम के लिए रन जोड़े। इसी दौरान 17वें ओवर की पहली गेंद पर 138 के स्कोर पर गुजरात ने अपना तीसरा विकेट खो दिया। साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का लगाए। गुजरात का तीसरा विकेट गिरने के बाद टीम पर दबाव बढ़ने लगा था। क्योंकि क्रीज पर अभी-अभी नया बल्लेबाज आया था। 17 ओवर तक टीम का स्कोर 140 के पार था। यहीं से किलर-मिलर ने अपनी पारी का गियर बदला और 44 रनों की धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। मिलर की नाबाद पारी की बदौलत गुजरात ने 5 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें-वेंकटेश और सुनील की शानदार पारियों से केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया