मेलबर्न के भारतीय एम्बेसी के गेट पर लाल पेंट से बनाए निशान, की गई तोड़फोड़, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों ने जाहिर की चिंता
Publish Date: 12 Apr 2025, 12:48 PM (IST)Reading Time: 3 Minute Read
मेलबर्न के भारतीय एम्बेसी में एक बार फिर तोड़फोड़ की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को रात करीब 1:00 बजे एम्बेसी के गेट पर लाल रंग से निशान बनाए गए। इस घटना के बाद अब कैनबरा के इंडियन हाई कमीशन ने इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को दी। इसके साथ विक्टोरिया पुलिस का कहना है कि इस काम को बुधवार और गुरुवार की रात के बीच किसी समय अंजाम दिया गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना को लेकर कोई जानकारी हो तो जरूर बताएं। लेकिन अब तक इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
बता दे कि इस एम्बेसी में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय तनाव के दौरान पहले भी यहां की दीवारों पर भड़काऊ नारे लिखे गए थे।
सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए- इंडियन हाई कमीशन
सुरक्षा के कदम उठाए ने शुक्रवार को X पोस्ट में लिखा, ‘मेलबर्न में भारतीय एम्बेसी की दीवारों पर शरारती तत्वों की तरफ से की गई अपमानजनक हरकत को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों द्वारा देखा गया है। देश में भारतीय राजनयिक और कॉन्सुलेट बिल्डिंग के साथ कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।’
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदाय ने जाहिर की चिंता
इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदाय ने अपनी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि हिंदू मंदिरों और भारत से जुड़ी सरकारी इमारतों को बार-बार टारगेट किया जा रहा है। एक भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ने कहा, ‘यह सिर्फ दीवारों पर बनाए गए निशान नहीं हैं, बल्कि हमारे पूरे समुदाय को डराने की एक साजिश है।’
दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में कई मंदिरों को बनाया गया था निशाना
2023 में ऑस्ट्रेलिया के कई मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। ब्रिसबेन में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवार को तोड़ दिया गया। साथ ही मंदिर की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन और भारत के खिलाफ नारे लिखे गए। इससे पहले मेलबर्न के विक्टोरिया में हिंदू मंदिर पर हमला कर खालिस्तानी नारे लिखे गए थे।
ये भी पढ़ें- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो विवाद पर साइबर सेल की सख्ती, अश्लील कंटेंट के मामले में समय रैना और पैनलिस्ट्स से साइबर सेल ने की पूछताछ