
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक मीडिया बौखलाई नजर आ रही है। गुरुवार को उनके द्वारा दावा किया गया कि भारत ने फिर उन पर ड्रोन अटैक किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह ड्रोन पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गुजरांवाला के डिंगा इलाके में खेतों में गिरा है और उसे कलेक्ट किया जा रहा है। इसके साथ जियो टीवी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि देर रात लाहौर के वाल्टन रोड के पास कई धमाकों की आवाज सुनी गई है। इससे डरकर लोग घरों से बाहर आ गए थे।
इसके साथ पाकिस्तानी मीडिया और अफसर अन्य विदेशी मीडिया चैनलों को कई बेतुके बयान देते नजर आ रहे है।
भारत- पाकिस्तान के 125 फाइटर जेट आमने सामने
हाल ही में एक पाकिस्तानी अधिकारी ने CNN से बातचीत में दावा किया कि 7 मई की रात भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के बीच सबसे बड़ी झड़प हुई। उन्होंने कहा कि करीब 125 फाइटर जेट्स एक-दूसरे के आमने-सामने थे और ये मुकाबला करीब एक घंटे तक चला। हालांकि, इस दौरान किसी भी देश का विमान दूसरे देश की सीमा में नहीं गया।
फाइटर प्लेन गिराने के दावे पर पाक का बेतुका बयान
इसके साथ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी CNN को एक इंटरव्यू दिया था। वहां उन्होंने भारत के 5 फाइटर जेट्स को उड़ाने के दावे पर एक बेहद बेतुका बयान दिया है। जब उनसे एंकर ने इसके सबूतों के बारे में पूछा, उन्होंने कहा कि ये सब सोशल मीडिया पर है। उन्होंने कहा कि ‘इंडियन सोशल मीडिया पर भी चल रहा है कि प्लेन का मलबा उनके इलाके में गिरा है।’
इंटरव्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जानिए पूरी बातचीत-
एंकर- पाकिस्तान 5 भारतीय जेट विमानों को गिराए जाने के दावे कर रहा है। इसके सबूत कहां हैं?
ख्वाजा आसिफ- यह सब सोशल मीडिया पर है। भारतीय सोशल मीडिया पर भी है…
एंकर- आप रक्षा मंत्री हैं। मैं आपसे खास तौर पर सबूत मांग रही हूं।
ख्वाजा आसिफ– विमान का मलबा उनकी तरफ गिरा है। यह भारतीय मीडिया में भी देखा जा सकता है।
एंकर- क्या आपने राफेल को गिराने के लिए किसी चीनी उपकरण का इस्तेमाल किया था?
ख्वाजा आसिफ- हमारे पास चीनी प्लेन हैं, लेकिन उनकी मैन्युफैक्चरिंग और असेंबलिंग पाकिस्तान में होती है। अगर भारत फ्रांस से विमान खरीद सकता है, और उसका इस्तेमाल कर सकता है तो हम चीन, रूस, अमेरिका और ब्रिटेन से क्यों नहीं खरीद सकते?
वहीं, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कल कहा कि अगर भारत इस मामले को और आगे बढ़ाता है और न्यूक्लियर वॉर की नौबत आती है, तो इसकी जिम्मेदारी भारत पर होगी।
अफगान मूल की पत्रकार ने पाकिस्तान को एक्सपोज किया
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार को लाइव टेलीविजन पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। स्काई न्यूज की पत्रकार याल्दा हाकीम ने तरार को याद दिलाया कि कैसे पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन देने का इतिहास रहा है, तो उनकी बोलती बंद हो गई
याल्दा हाकीम: भारतीय डिफेंस फोर्स ने कहा है कि उन्होंने केवल आतंकवादी कैंप्स को निशाना बनाया, न कि पाकिस्तानी मिलिट्री ठिकानों को।
अताउल्लाह तरार: मैं साफ कर दूं, पाकिस्तान में कोई आतंकवादी कैंप नहीं है। पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार है। हम आतंकवाद के खिलाफ फ्रंट लाइन में हैं।
याल्दा हाकीम: एक हफ्ते पहले ही मेरे प्रोग्राम में आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकवादी समूहों को पाला पोसा, उनका सपोर्ट किया और उन्हें देश में प्रॉक्सी के तौर पर इस्तेमाल किया।
2018 में राष्ट्रपति ट्रम्प ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता रोक दी थी, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान पर डबल गेम खेलने का आरोप लगाया था। तो जब आप कहते हैं कि पाकिस्तान में कोई आतंकवादी कैंप नहीं है, यह जनरल परवेज मुशर्रफ ने जो कहा, बेनजीर भुट्टो ने जो कहा, और आपके रक्षा मंत्री ने पिछले हफ्ते जो कहा, उसके खिलाफ जाता है।
अताउल्लाह तरार: पाकिस्तान विश्व शांति का गारंटर है।
याल्दा हाकीम: मैं पाकिस्तान जा चुकी हूं। और हम जानते हैं कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद में पाया गया था।
अताउल्लाह तरार: भारत को “उकसाने वाला और आक्रामक” बताते हुए, तरार ने कहा कि पाकिस्तान अपने इलाके की रक्षा करेगा।