सिंधु जल समझौता रोकने पर बिलावल की भारत को गीदड़भभकी, कहा- या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून...
Publish Date: 26 Apr 2025, 2:01 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भारत के सिंधु जल समझौते को रद्द करने के बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है। शुक्रवार को एक सभा में उन्होंने कहा कि या तो हमारा पानी बहेगा या उन भारतीयों का खून बहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत झटके में सिंधु जल समझौता नहीं तोड़ सकता। हम लोग और हमारी अवाम इसे नहीं मानते। साथ ही हजारों सालों से हम इस नदी के वारिस है, यह नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी। बता दे कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ यह एक्शन लिया।
भारत का मुंह तोड़ जवाब देगा पाकिस्तान- बिलावल
आगे उन्होंने कहा कि भारत की आबादी ज्यादा है, इसका मतलब यह नहीं की वह तय करेगा की पानी किसका है। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की आवाम बहादुर है। सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने को तैयार है।
आगे भुट्टो ने कहा- भारत ने आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को दोषी ठहराया। मोदी ने हम पर झूठे आरोप लगाए है। वह अपनी गलती छुपाने के लिए अपने लोगों को मूर्ख बना रहे है। हर पाकिस्तानी सिंधु का पैगाम लेकर दुनिया को बताएगा कि हमारे दरिया पर डाका मंजूर नहीं। दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर हैं।
बिलावल ने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को इस बात का भरोसा दिलाना चाहते हैं कि अलग राजनीतिक दल होने के कारण भले ही उनकी राय अलग हो, लेकिन सिंधु जल संधि के मुद्दे पर वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
नदी पर डैम बनाने की कोशिश हर बार नाकाम
बिलावल भुट्टो ने अपनी मां और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का जिक्र करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और सिंध की जनता ने हमेशा नदी पर डैम और नहर बनाने की कोशिशों को नाकाम किया है।’ उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी सिंधु जल संधि में किसी भी एकतरफा बदलाव को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
भारत में रद्द किया था सिंधु जल समझौता
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को स्थगित लड़ने का फैसला लिया था। गुरुवार देर रात इसकी आधिकारिक….