Mithilesh Yadav
21 Nov 2025
Mithilesh Yadav
18 Nov 2025
Mithilesh Yadav
18 Nov 2025
Garima Vishwakarma
12 Nov 2025
Garima Vishwakarma
12 Nov 2025
इंस्टाग्राम ने लाइव स्ट्रीमिंग फीचर के लिए एक नई शर्त जोड़ दी है। अब कोई भी यूजर तभी लाइव जा सकेगा, जब उसके अकाउंट पर कम से कम 1,000 फॉलोअर्स होंगे। हालांकि कंपनी ने इस बदलाव पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह अपडेट टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म की तर्ज़ पर है, जहां पहले से ही लाइव के लिए फॉलोअर्स लिमिट है।
जिन यूज़र्स के फॉलोअर्स 1,000 से कम हैं, वे अब केवल वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा उन्हें नहीं मिलेगी। यह बदलाव इंस्टाग्राम के उस हालिया फैसले के बाद आया है, जिसमें उसने किशोरों की सुरक्षा के लिए डायरेक्ट मैसेजिंग सिस्टम में कुछ नए फीचर जोड़े हैं।
इस नए नियम का सबसे बड़ा असर छोटे रचनाकारों (क्रिएटर्स) और स्टार्टअप ब्रांड्स पर होगा। ये ब्रांड अपने प्रोडक्ट लॉन्च, छूट की घोषणा और ग्राहकों से जुड़ाव के लिए लाइव फीचर का ज़्यादा इस्तेमाल करते थे। खासकर त्योहारों और सेल सीज़न के दौरान यह फीचर उनके लिए बहुत फायदेमंद होता था।
अब 1,000 से कम फॉलोअर्स वाले पेज लाइव नहीं जा सकेंगे, इसलिए ऐसे छोटे ब्रांड्स अब इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं। बड़े फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स को ब्रांड्स अपने प्रमोशन और लाइव वॉकथ्रू के लिए पहले से ही बुक कर रहे हैं। दिवाली जैसे त्योहारों के लिए यह ट्रेंड और तेज़ हो सकता है।
जहां पहले इंस्टाग्राम का लाइव फीचर सभी यूज़र्स के लिए खुला था, अब यह एक तरह से "गेटकेप्ट टूल" बन गया है, यानी सिर्फ चुनिंदा लोग ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे प्लेटफ़ॉर्म को मॉडरेशन आसान बनाने और संसाधनों की बचत करने में मदद मिल सकती है।
इंस्टाग्राम ने किशोर उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डायरेक्ट मैसेज (DM) में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। अब अगर कोई किशोर नया चैट शुरू करता है, तो ऐप एक चेतावनी देगा और बताएगा कि सामने वाला अकाउंट कब बनाया गया था। इससे नकली या संदिग्ध प्रोफाइल को पहचानने में आसानी होगी।