Mithilesh Yadav
23 Sep 2025
Peoples Reporter
23 Sep 2025
Mithilesh Yadav
23 Sep 2025
Hemant Nagle
23 Sep 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पीपुल्स मीडिया कॉलेज ने न्यू बैच के स्टूडेंट्स के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। जिसमें अनुभवी पत्रकार और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नए विद्यार्थियों को मीडिया जगत की बारीकियों से रूबरू कराया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पत्रकारिता के महत्व और जिम्मेदारियों को समझाना था, ताकि वे अपने करियर की शुरुआत सही दिशा में कर सकें।
[youtube-shorts link="https://youtube.com/shorts/f6hCsc9fBk4?feature=share"]
प्रोग्राम में अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
यह प्रोग्राम पीपुल्स मीडिया कॉलेज में नए बैच का स्वागत करने के लिए किया गया था और इसका उद्देश्य उन्हें कॉलेज के एकेडमिक और व्यावहारिक परिवेश से परिचित कराना था। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पीपुल्स समाचार के नेशनल एडिटर शैलेंद्र तिवारी, डिप्टी स्टेट एडिटर डॉ. राजीव अग्निहोत्री एवं पीपुल्स अपडेट के डिजिटल हेड जितेंद्र शर्मा ने शिरकत की। वहीं इवेंट में मीडिया कॉलेज के प्रिंसिपल और कई अनुभवी पत्रकार भी शामिल हुए और उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए।
नेशनल एडिटर शैलेंद्र तिवारी ने छात्रों से मीडिया अनुभव साझा किया।
डिप्टी स्टेट एडिटर डॉ. राजीव अग्निहोत्री ने छात्रों से संवाद किया।
इंडक्शन प्रोग्राम में आए मेहमानों ने छात्रों को पत्रकारिता की बारीकियों से रूबरू कराया। इस दौरान फील्ड रिपोर्टिंग के महत्व, पत्रकारिता के सिद्धांतों और डिजिटल मीडिया की बदलती भूमिका पर गहन चर्चा हुई। वहीं स्टूडेंट्स को मीडिया जगत को करीब से समझने और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का यह एक शानदार अवसर मिला, जिससे उनका उत्साह बढ़ा।
डिजिटल हेड जितेंद्र शर्मा ने स्टूडेंट्स से चर्चा की।
इंडक्शन प्रोग्राम में सीनियर्स ने अपने जूनियर्स का स्वागत किया। इस दौरान दोनों बैच के स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे के साथ परिचय बढ़ाया और खूब मस्ती की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांस रहा, जिसने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। प्रोग्राम के बाद सभी ने स्वल्पाहार भी किया। यह कार्यक्रम नए बैच के लिए एक शानदार शुरुआत साबित हुआ, जिसने उन्हें कॉलेज परिवार का हिस्सा महसूस कराया।
इंडक्शन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स शामिल हुए।
इंडक्शन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स एवं पत्रकार।
इंडक्शन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स एवं पत्रकार।
इंडक्शन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स एवं पत्रकारों के साथ फोटो सेशन।