Mithilesh Yadav
18 Nov 2025
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निदेशक मंडल ने अपने कार्यकारी निदेशक इंद्रनील भट्टाचार्य को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का एक्स-आॅफिसियो सदस्य नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला बोर्ड की 618वीं बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने लखनऊ में की। इंद्रनील भट्टाचार्य को हाल ही में 19 मार्च 2025 को आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था। अब वे मौद्रिक नीति समिति में राजीव रंजन की जगह लेंगे। राजीव रंजन को हाल ही में आर्थिक एवं नीतिगत अनुसंधान विभाग का प्रमुख बनाया गया है।
मौद्रिक नीति समिति आरबीआई की सबसे महत्वपूर्ण इकाइयों में से एक है, जिसका काम महंगाई दर, ब्याज दरों और आर्थिक स्थिरता से जुड़े फैसले लेना है। एमपीसी में आरबीआई के तीन अधिकारी और केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त तीन बाहरी विशेषज्ञ होते हैं। आरबीआई की ओर से गवर्नर हमेशा समिति के अध्यक्ष होते हैं। अब इंद्रनील भट्टाचार्य इस समिति में नए सदस्य के रूप में शामिल हो गए हैं, जिससे वे भारत की मौद्रिक नीतियों को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने अधिसूचित किया आयकर अधिनियम-2025, अगले साल एक अप्रैल से होगा लागू
बैठक में सिर्फ नियुक्ति ही नहीं, बल्कि कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। बोर्ड ने वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिति की समीक्षा की, जिसमें भू-राजनीतिक तनाव, वित्तीय बाजार की चुनौतियाँ और आर्थिक जोखिमों का आकलन शामिल था। इसके अलावा, आरबीआई ने अपने कुछ केंद्रीय कार्यालय विभागों, बोर्ड समितियों और लोकपाल योजना के कामकाज का भी मूल्यांकन किया।
इस बैठक में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव, टी. रबी शंकर, स्वामिनाथन जे. और पूनम गुप्ता शामिल रहे। साथ ही, भारत सरकार का प्रतिनिधित्व वित्तीय सेवा विभाग के सचिव नगराजु मड्डिराला और आर्थिक मामलों की सचिव अनुराधा ठाकुर ने किया। इसके अलावा, निदेशकगण जैसे आनंद महिंद्रा, पंकज पटेल, रविंद्र धोलकिया, सतीश मराठे, रेवती अय्यर और सचिन चतुवेर्दी भी उपस्थित रहे।