हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों ने देर रात करीब 3:00 से 4:00 बजे के बीच एक स्कूल की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। आग लगने के कारण दूसरी और तीसरी मंजिल पर सो रहे लोगों को जलने की बदबू आई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सोते हुए लोगों ने इलाके में शोर मचाया, जहां रहवासियों द्वारा तुरंत सभी को बाहर निकाला गया। कुछ लोग छत के रास्ते से बाहर निकले और कुछ को रहवासियों ने बचाया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना कई लोग मौत की नींद सो जाते।
जलने की बदबू के बाद जागे लोग
भागीरथपुरा के अभिलाषा विद्या मंदिर की संचालिका राधा यादव पति सुरेश यादव द्वारा लगभग 1993 से स्कूल संचालित किया जा रहा है। जहां पर स्कूल संचालिका द्वारा बताया गया कि घटना देर रात की है। उनके साथ सो रहे उनके बेटे को अचानक जलने की बदबू आई, जिसके बाद ऊपर से देखा गया तो नीचे खड़े हुए वाहनों में आग लगी हुई थी। वहीं, राधा यादव के घर में 7 किराएदार भी रहते हैं जो कि उसी बिल्डिंग के कमरों में सो रहे थे।
जहां पर शोर मचाने के बाद रहवासियों द्वारा तुरंत आग पर काबू पाने के लिए पानी लाकर उस पर डाला गया। कुछ लोग इतने घबरा गए थे कि तीसरी मंजिल की छत के रास्ते दूसरे के छतों पर गए और वहां से बाहर निकले। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल, पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विजय नगर स्वर्ण बाग में हुआ था ऐसा ही हादसा
7 मई 2022 को विजय नगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी में रहने वाले एक सिरफिरे द्वारा गाड़ी में आग लगाने के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय भी 3 मंजिला मकान में कई लोग सो रहे थे और देर रात एक सिरफिरे बदमाश द्वारा गाड़ी जलाने के दौरान इतना अधिक धुआं हुआ कि कई लोग मौत की नींद सो गए। भागीरथपुरा इलाके के अभिलाषा विद्या मंदिर में यदि समय रहते रहवासी नहीं जागते तो शायद यहां भी बड़ी घटना हो सकती थी।
https://twitter.com/psamachar1/status/1662730044823728128?t=Nwgv21SAAg9ymUMRvvnBdQ&s=08
ये भी पढ़ें- इंदौर : नगर निगम की सहायक राजस्व निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर