बेखौफ बदमाश : आधी रात को बड़े ही इत्मिनान से घर में घुसे और लगा दी कार में आग, पुलिस तलाश में जुटी
बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के पहले और बाद में इतने बेखोफ नजर आए, जैसे उन्हें किसी भी बात का डर न हो। दरअसल, अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में यह बदमाश रेलिंग काट कर अंदर घुस गए और कार में आग लगाने के बाद वहां से भाग गए।
Publish Date: 18 Sep 2021, 10:23 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
इंदौर। शहर में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का जरा भी डर नहीं है। शुक्रवार की दरम्यिानी रात को इन बदमाशों ने एक मकान की पोर्च में खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के पहले और बाद में इतने बेखोफ नजर आए, जैसे उन्हें किसी भी बात का डर न हो। दरअसल, अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में यह बदमाश रेलिंग काट कर अंदर घुस गए और कार में आग लगाने के बाद वहां से भाग गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
बदमाशों की यह सारी करतूत मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इन फुटेज के आधार पर अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान कर रहे हैं।
कपड़े में पेट्रोल लगाकर लगा दी आग
अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात को दो युवक बाइक पर आए और उन्होंने विकास जैन के घर में खड़ी कार को आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि बदमाशों ने गाड़ी को आग लगाने के लिए कपड़े का सहारा लिया और उसके बाद बोनट पर भी पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।