
इंदौर। शहरवासियों को समान और सुचारु जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार तड़के बिजलपुर स्थित नर्मदा पंपिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने जल वितरण प्रणाली, टंकियों की स्थिति, मॉनिटरिंग सिस्टम और वॉचू पॉइंट से आने वाली पानी की मात्रा की विस्तार से जानकारी ली।
शहर में कम पानी की आपूर्ति पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि वॉचू पॉइंट से शहर में अपेक्षाकृत कम मात्रा में पानी पहुंच रहा है। जब अधिकारियों से इसके कारण पूछे गए, तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इस पर महापौर ने इस विषय की तत्काल जांच के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि नर्मदा लाइन से इंदौर तक के रास्ते में कहीं भी पानी की चोरी तो नहीं हो रही है।
मेरे लिए पूरा शहर एक समान : महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार का भेदभाव या पक्षपात न किया जाए। उन्होंने कहा, “मेरे लिए पूरा शहर एक समान है। किसी भी टंकी क्षेत्र, वार्ड या इलाक़े में पानी की सप्लाई में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। न अधिकारी और न ही कोई जनप्रतिनिधि इस व्यवस्था में हस्तक्षेप करे।”
महापौर ने जल आपूर्ति की निगरानी और नियंत्रण को तकनीकी रूप से और अधिक मजबूत करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जल वितरण प्रणाली को इस तरह डिज़ाइन किया जाए कि हर वार्ड, हर घर तक समान रूप से जल पहुंचे और पारदर्शिता बनी रहे।
गर्मी में जल संकट से निपटने की तैयारी
महापौर का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब गर्मी बढ़ने के साथ शहर के कुछ हिस्सों में जल संकट की स्थिति बनने लगी है। नगर निगम इस स्थिति से निपटने के लिए जल स्रोतों की निगरानी और वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में प्रयासरत है।