
इंदौर। शहर के खजराना थाना इलाके में कुत्ता घुमाने पर हुए मामूली विवाद में फायरिंग हो गई। कृष्ण बाग में रहने वाले पड़ोसियों के बीच गुरुवार देर रात कुत्ते को घुमाने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपी गार्ड ने 12 बोर की बंदूक से 3 फायर किए। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में महिला सहित कुल 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली है।
क्या है पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, घटना गुरुवार रात करीब 10:30 बजे की है। जब खजराना थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी में रहने वाले आरोपी बैंक सिक्योरिटी गार्ड राजपाल सिंह राजावत ने अपने कुत्ते को टहलने के लिए गली में छोड़ा था। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले ललित का कुत्ता भी घर से बाहर आ गया। इसके बाद दोनों कुत्ते एक-दूसरे पर भौंकने लगे। तभी विमल घर के बाहर आ गया और उसने पत्थर उठाकर राजपाल के कुत्ते को मार दिया। जिसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हो गई।
गोली लगने से जीजा-साले की मौत
विवाद इतना बढ़ गया कि, बैंक सिक्योरिटी गार्ड राजपाल सिंह राजावत घर से अपनी लायसेंसी बंदूक लेकर आया और गोली चला दी। पहले उसने हवाई फायरिंग की, जिसके बाद विमल और राहुल पर गोली चला दी। गोली लगने से विमल और उसके साले राहुल की मौत हो गई। वहीं गोली के छर्रे लगने से राहुल की पत्नी ज्योति और इलाके में रहने वाले ललित, कमल, मोहित और सीमा घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतक राहुल और विमल रिश्ते में जीजा साले है। विमल का निपानिया में सैलून है, 8 साल पहले उसकी शादी राहुल की बहन आरती से हुई थी। उनकी दो बेटियां भी हैं। राहुल लसूडिया क्षेत्र में किसी ऑफिस में काम करता है। घटना के बाद पुलिस द्वारा आरोपी राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
#इंदौर : पालतू #कुत्तों को लेकर #गोलीकांड, 2 की मौत 7 घायल, पड़ोसियों में हुआ विवाद, बैंक में कार्यरत गार्ड ने चलाई गोलियां, लाइव वीडियो आया सामने , #खजराना_थाना_क्षेत्र का मामला , देखें #VIDEO @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt #Dog #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/l0b5HC3llq
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 18, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)