इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : होटल में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, दो युवक गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

इंदौर के भंवरकुंआ थाना क्षेत्र में एक होटल में तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। होटल संचालक नवीन कुर्मी ने पुलिस से शिकायत की थी कि अरुण बोरासी और रोहन बोरासी ने होटल में घुसकर मारपीट की और जमकर तोड़फोड़ की।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

जानकारी के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब नवीन कुर्मी ने आरोपियों की अंडे की दुकान के सामने पेशाब कर दिया। इस बात से नाराज होकर अरुण और रोहन होटल में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे।

देखें VIDEO…

पुलिस की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि यदि आरोपी भविष्य में इस तरह की घटनाओं को दोहराते हैं तो उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button