Naresh Bhagoria
17 Dec 2025
Indore Corona Cases। इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि सभी मरीजों में लक्षण बहुत हल्के हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही शहर में अब तक कुल 137 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वर्तमान में 61 एक्टिव केस हैं, जबकि 75 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री पता करने में जुटी है। साथ ही जो लोग इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं, उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। सभी नए मामलों के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल की लैब में भेजा जाएगा ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके।
इंदौर में कोरोना से अब तक तीन महिलाओं की जान जा चुकी है। इन मृतकों में से एक इंदौर, एक खरगोन और एक रतलाम की निवासी थीं। सभी को पहले से अन्य गंभीर बीमारियां थीं, जो संक्रमण के दौरान घातक साबित हुईं।
सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा जारी है। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि जिन लोगों को बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण हैं, वे एमवाय हॉस्पिटल या एमआरटीबी हॉस्पिटल में जाकर मुफ्त में आरटी-पीसीआर जांच करवा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को लक्षण नजर आएं तो वह तुरंत जांच कराएं और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें। मास्क पहनना और हाथों की साफ-सफाई अब भी बेहद जरूरी है। प्रशासन का कहना है कि सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।