इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : हज यात्रा के नाम पर 7 लाख की ठगी, ट्रेवल एजेंट फरार, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

इंदौर। उमराह यात्रा की तैयारी कर रहे एक बुजुर्ग और उनके परिवार के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ट्रेवल एजेंट ने सात लाख रुपए लेने के बाद अंतिम समय पर भाग खड़ा हुआ। इसके अलावा, करेंसी एक्सचेंज के नाम पर भी 70 हजार रुपए की अतिरिक्त ठगी की गई। जब पीड़ित परिवार यात्रा की जानकारी लेने उसके घर पहुंचा तो आरोपी वहां नहीं मिला। मामले की शिकायत खजराना पुलिस को दी गई, जिसके बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

हज यात्रा पैकेज के नाम पर ठगे लाखों रुपए

खजराना क्षेत्र के तंजीम नगर निवासी सुफियान शेख ने बताया कि उनके नाना बरजान अली रमजान के दौरान उमराह यात्रा पर जाने के इच्छुक थे। इस सिलसिले में उन्होंने एमजी रोड स्थित अल हीरा टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक तनवीर पुत्र अब्दुल रहमान निवासी स्नेहलतागंज से संपर्क किया। तनवीर ने प्रति व्यक्ति यात्रा खर्च 1 लाख रुपए बताया। बुजुर्ग ने अपने परिवार के सात सदस्यों की यात्रा के लिए 7 लाख रुपए और पासपोर्ट तनवीर को सौंप दिए। आरोपी ने यात्रा की सारी औपचारिकताएं पूरी करने और टिकट उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था।

करेंसी एक्सचेंज के बहाने और 70 हजार की ठगी

उमराह यात्रा से तीन दिन पहले आरोपी तनवीर फिर से बुजुर्ग के घर आया और कहा कि सऊदी अरब में खर्च के लिए भारतीय करेंसी को बदलवाना होगा। इस बहाने उसने 70 हजार रुपए और ले लिए और जल्द ही बदली हुई करेंसी देने का वादा किया। लेकिन जब यात्रा का दिन आया, तो तनवीर ने अपना फोन बंद कर लिया और लापता हो गया।

अंतिम समय पर हुआ फरार

शुक्रवार को जब परिवार उमराह यात्रा की तैयारी कर रहा था, तब उन्होंने तनवीर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद मिला। कुछ समय बाद एक नए नंबर से तनवीर का कॉल आया, जिसमें उसने अपने घर से पासपोर्ट लेने की बात कही। जब पीड़ित परिवार उसके घर पहुंचा, तो वहां उसका बेटा सैयद मिला, जिसने जल्द ही टिकट देने का वादा किया और चला गया। लेकिन काफी देर इंतजार के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। जब परिवार दोबारा उसके घर पहुंचा, तो पता चला कि वह कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठग चुका है और अब फरार हो गया है।

पहले भी कर चुका है ठगी

जांच में यह भी सामने आया कि तनवीर पहले भी इसी तरह अल हीरा टूर एंड ट्रेवल्स के नाम पर कई लोगों को ठग चुका है। वह हर बार उमराह यात्रा के लिए पैसे लेने के बाद अंतिम समय पर गायब हो जाता था।

खजराना पुलिस ने सुफियान शेख की शिकायत पर आरोपी तनवीर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन ने यूक्रेन को दिया 2.26 बिलियन पाउंड का लोन, जेलेंस्की से बोले पीएम कीर स्टार्मर– पूरा यूके आपके साथ खड़ा है

संबंधित खबरें...

Back to top button