
इंदौर। सीनियर्स की रैगिंग से परेशान MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के सुसाइड मामले में 2 सीनियर छात्र समेत कॉलेज के डीन पर केस दर्ज किया गया है। मृतक के पिता ने बताया कि मेरे बेटे ने सीनियर्स द्वारा की जा रही रैगिंग की शिकायत कॉलेज के डीन से की थी। जिसका कोई फायदा नहीं हुआ। आत्महत्या से पहले इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के इस स्टूडेंट ने अपने पिता को फोन कर सीनियर्स द्वारा दी जा रही प्रताड़ना के बारे में बताया था।
पिता को बताया सीनियर्स करते हैं गंदी हरकत
दरअसल, उज्जैन जिले की बड़नगर निवासी चेतन पाटीदार (22) इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। केस दर्ज होने के बाद पिता दिनेश पाटीदार ने बताई सीनियर्स की करतूत। बेटे ने फोन पर बताया कि पापा मैं सीनियर्स की प्रताड़ना से बहुत परेशान हो गया हूं, मुझे हॉस्टल में नहीं रहना है। यहां सीनियर रैगिंग ले रहे हैं। रोज मुझे कपड़े उतार कर दीवार पर खड़ा कर देते हैं। उसी हालत में घंटों खड़ा रखते हैं। पेंसिल और पेन से गंदी- गंदी हरकत करते हैं। साथ ही पूछते हैं तेरी गर्लफ्रेंड है या नहीं। मुझे सीनियर रोज रात में चेतन को कमरे में बुलाते और पोर्न फिल्म भी दिखाते हैं।
2 सीनियर छात्रों और डीन पर केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि, चेतन ने 26 मार्च को डीन जीएस पटेल को हॉस्टल में नहीं रहने से संबंधित आवेदन दिया था, लेकिन डीन ने साफ मना कर दिया। जानकारी के अनुसार, कॉलेज संचालक को हॉस्टल के लिए मोटी फीस मिलती है इसलिए वे हॉस्टल खाली नहीं करने देते। इस मामले में शुक्रवार देर रात कॉलेज के 2 सीनियर छात्रों दुर्गेश हाड़ा और रोमिल सिंह सहित कॉलेज के डीन जीएस पटेल पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर पहुंचीं अभिनेत्री जयाप्रदा, त्रिपुर सुंदरी माता के दर्शन किए और देखा भेड़ाघाट का मनमोहक नजारा
12वीं में चेतन के आए थे 75% नंबर
परिजनों ने बताया कि चेतन पढ़ाई में अच्छा था। 12वीं में उसके 75% नंबर आए थे। इस कारण से उसे MBBS में एडमिशन मिला था। मृतक के पिता ने बताया कि, 28 मार्च को मेरी चेतन से बात हुई तो मैंने पूछा कहां हो? तब उसने कहा था कि कॉलेज की कैंटीन में नाश्ता कर रहा हूं। आखिरी बार 29 मार्च यानी सुसाइड करने से चंद घंटे पहले बात हुई थी। तब वह काफी डरा-डरा और धीमी आवाज में बात कर रहा था। कुछ देर बात करने के बाद उसने फोन काट दिया। सीनियर उसे फोन करके भी परेशान करते थे।