जबलपुरमध्य प्रदेश

भगवा झंडे को कचरा गाड़ी में डालने पर भारी बवाल, कई घंटे बाद कलेक्टर समेत कई अधिकारियों ने मांगी माफी तब शांत हुए हिंदू संगठन

जबलपुर में नगर निगम के सफाईकर्मियों ने भगवा ध्वज निकालकर कचरा गाड़ी में डाल दिया था। इस पर बवाल हो गया। इसके विरोध में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए। शनिवार को बड़ा फुहारा पर हिंदू संगठन ने सड़क पर जाम लगा दिया। बातचीत करने पहुंचे एसडीएम को लौटा दिया। करीब 5 घंटे बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी व एसपी पहुंचे तब मामला शांत हुआ।

ये भी पढ़ें: जबलपुर पहुंचीं अभिनेत्री जयाप्रदा, त्रिपुर सुंदरी माता के दर्शन किए और देखा भेड़ाघाट का मनमोहक नजारा

सड़क पर धरना देकर गाए भजन

स्वच्छता अभियान के तहत शहर में नगर निगम की ओर से रोज बैनर-पोस्टर और झंडे हटवाए जा रहे हैं। शनिवार को सड़कों पर लगे भगवा झंडे हटाने से मामला गर्मा गया है। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि नगर निगम का अमला हिंदू त्योहार पर लगे बधाई होर्डिंग और पोस्टर को निकालकर कचरे में फेंक रहा है इससे हिंदुओं की भावना आहत हो रही है। नगर निगम के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर भजन करने लगे। सड़क पर जाम लग गया। लेकिन प्रदर्शनकारियों की जिद है कि मौके पर आकर कलेक्टर बात करें। वे निगम के जिम्मेदार अफसरों को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे।

ये भी पढ़ें: नसरुल्लागंज में गौरव दिवस : सीएम शिवराज बोले – MP के गेहूं को विदेशों में करेंगे एक्सपोर्ट, किसानों की समृद्धि में ही प्रदेश का विकास

बिना बातचीत के एसडीएम को लौटाया

प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता से नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और मौके पर बातचीत करने पहुंचे एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया को लौटा दिया। आक्रोशित हिंदू संगठनों की मांग थी कि जब तक मौके पर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ और कलेक्टर इलैयाराजा आकर माफी नहीं मांग लेते, प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर पूर्व महापौर प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले सहित दूसरे बीजेपी नेता भी पहुंच गए। जबलपुर सांसद राकेश सिंह भी पहुंच गए।

अभद्रता के लिए मांगी माफी, मामला शांत

मामले को गर्माता देख पुलिस भी सतर्क हो गई है। लार्डगंज और कोतवाली पुलिस के जवान ने मोर्चा संभाल लिया है। आरएसएस समेत हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन की सूचना पाकर सांसद राकेश सिंह भी पहुंचे। इसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब कलेक्टर इलैयाराजा टी व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे। कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों से नगर निगम की अभद्रता के लिए माफी मांगकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button