Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
3 Dec 2025
इंदौर - एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का ऑपरेशनल खेल एक बार फिर सामने आ गया, जहां आज लगातार 6 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 3 फ्लाइट्स घंटों की देरी में फंस गईं। बुधवार को 18 उड़ानें रद्द होने के बाद यात्री पहले ही परेशान थे, लेकिन एयरलाइन का यह दोहराया गया ‘ऑपरेशनल बहाना’ अब संदेह और गुस्से को और बढ़ा रहा है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर, गोवा, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख रूट्स पर उड़ानें अचानक ठप कर देना यात्रियों के साथ खिलवाड़ जैसा लग रहा है। इंडिगो ने रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प थमाकर जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाने की कोशिश की है, जबकि अन्य एयरलाइंस बिना किसी अड़चन के सामान्य रूप से उड़ानें भरती रहीं, जिससे इंडिगो की कथित तकनीकी दिक्कतें और भी संदिग्ध दिखती हैं।
3 दिसंबर को रद्द हुई उड़ानें
IndiGo की कई उड़ानें एक साथ रद्द की गईं—
6E 511 (इंदौर–हैदराबाद), STD 16:25
6E 6566 (इंदौर–कोलकाता), STD 21:45
6E 147 (इंदौर–पुणे), STD 21:55
6E 6577 (इंदौर–दिल्ली), STD 22:00
6E 7168 (इंदौर–अहमदाबाद), STD 22:05
6E 756 (इंदौर–चेन्नई), STD 22:10
4 दिसंबर की सुबह फिर लगा झटका
गुरुवार सुबह भी ये उड़ानें अचानक रद्द घोषित कर दी गईं
6E 2053 (इंदौर–मुंबई), STD 06:40
6E 6847 (इंदौर–दिल्ली), STD 07:40
6E 6551 (इंदौर–मुंबई), STD 08:15
6E 6219 (इंदौर–गोवा), STD 12:20
उधर महंगी वैकल्पिक फ्लाइट्स ने यात्रियों की जेब पर सीधा डाका डाला। यात्री शिवांशु मालवीय बताते हैं, “समय पर पहुंचा था, लेकिन इंडिगो ने फ्लाइट कैंसल कर दी। मजबूर होकर दूसरी कंपनी की महंगी टिकट खरीदना पड़ा”. यह बयान साफ दिखाता है कि यात्रियों को कैसे बेबस बनाकर छोड़ दिया जा रहा है। एयरलाइन मैनेजमेंट देशभर में समस्या होने का हवाला देता रहा, जबकि इंदौर में सबसे ज्यादा उड़ानों के कारण इसका असर और क्रूर साबित हुआ। एयरपोर्ट अधिकारी स्थिति को ‘कंट्रोल में’ बता रहे हैं, लेकिन हालात बता रहे हैं कि यात्रियों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इंडिगो की हर नई सुबह एक नई उड़ान-कैंसिलेशन की दहशत लेकर आ रही है।