
नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) को लेकर शनिवार (5 अक्टूबर) को एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी के बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ी के चलते फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ है। चेक-इन प्रोसेस में काफी समय लग रहा है। जिसके कारण यात्री परेशान हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
नेटवर्क में समस्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन के बुकिंग सिस्टम में दोपहर करीब 12:30 बजे तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते इंडिगो बुकिंग सिस्टम डाउन हो गया। जिसके कारण यूजर्स को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कंपनी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी शेयर की गई है।
कंपनी ने एक्स पर लिखा- हमारी एयरपोर्ट टीम हर किसी की सहायता करने और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध और पूरी तरह से समर्पित है। निश्चिंत रहें, हम यथाशीघ्र स्थिरता और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं।
कंपनी ने एक्स पर आगे लिखा- यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। इस समय के दौरान आपकी समझदारी और धैर्य की हम सराहना करते हैं।
एविएशन मार्केट में Indigo की बड़ी हिस्सेदारी
- इंडिगो एयरलाइंस की भारतीय एविएशन मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी है और ये करीब 60 फीसदी से ज्यादा है।
- भारत के घरेलू विमानन बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 52.7% है।
- एक ओर, एयरलाइन दो दर्जन से अधिक इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के लिए उड़ानें संचालित करती है, वहीं दूसरी ओर, यह लगभग 300 विमानों के बेड़े के साथ देश में 78 डेस्टिनेशंस के लिए उड़ानें संचालित करती है।
दो दोस्तों ने मिलकर खोली कंपनी
- भारत के विमानन क्षेत्र की कुछ कंपनियां वित्तीय संकट में फंस गई हैं। इस बीच इंडिगो लगातार मुनाफा कमाती नजर आ रही है।
- देश की इस सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी की शुरुआत 2006 में हुई थी।
- आज भारत के घरेलू बाजार में इसकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है।
- देश के आधे से ज्यादा यात्री इस एयरलाइन से सफर करते हैं।
- दो दोस्तों राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने इस कंपनी की मिलकर नींव रखी थी।
One Comment