क्रिकेटखेलताजा खबर

स्मृति मंधाना की शतकीय पारी से भारतीय महिला टीम बनी चैंपियन

तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की

अहमदाबद। दीप्ती शर्मा (3 विकेट) और प्रिया मिश्रा (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और स्मृति मंधाना (100) की शतकीय तथा कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 70) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत की महिला टीम ने मंगलवार को तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। न्यूजीलैंड के 232 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ही ओवर में हैन्ना रो ने शेफाली वर्मा (12) को आउट कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद सोफी डिवाइन ने यास्तिका भाटिया (35) को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता दिलाई। जीत की ओर बढ़ रही भारतीय टीम को उसके समय एक और झटका लगा जब 41वें ओवर में हैन्ना रो ने स्मृति मंधाना (100) को बोल्ड आउट कर दिया। जेमिमाह रॉड्रिग्स (11) आउट होने वाली चौथी बल्लेबाज थी। हरमनप्रीत कौर ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने 44.2 ओवर में चार विकेट पर 236 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button