Aakash Waghmare
23 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रिकेट के दो हमारत देश। जिनकी मेंस-विमेंस दोनों ही टीमें बेहतरीन क्रिकेट के लिए जानी जाती है। लेकिन अब इन दोनों ही टीमों को क्रिकेट के मैदान पर कड़ी चुनौती मिली है प्रोटीज से यानी कि दक्षिण अफ्रीका। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साउथ अफ्रीका की मेंस और विमेंस दोनों ही टीमें आईसीसी के 7 में से 5 टूर्नामेंट के फाइनल्स में पहुंची है।
जहां पुरुष टीम ने इस साल ICC टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर चोकर्स का दाग भी हटाया है। कल, यानी 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका का सामना भारत से होगा। दोनों में से किसी भी देश ने अब तक विश्व कप नहीं जीता। रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबलें में अफ्रीकी टीम तीसरी बार आईसीसी के फाइनल में जीत की उम्मीदों के साथ उतरेगी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो अब तक दोनों टीमों के बीच 34 विमेंस वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। भारत ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि 13 बार साउथ अफ्रीका मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहा। 2 नवंबर को होने वाला फाइनल मुकाबला भारत के मैदान पर खेला जाएगा, ऐसे में भारतीय टीम के पास डोमेस्टिक पिच का फायदा रहेगा। वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले मुकाबलों पर गौर करें, तो टीम इंडिया ने लगातार साउथ अफ्रीका को 5 वनडे मुकाबलों में हराया था। लेकिन आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लीग स्टेज में साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया था। अब दोनों टीमें फाइनल में मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। देखना होगा कि इस बार किस टीम का सपना पूरा होगा।
लगातार 2 फाइनल हारने के बाद साउथ अफ्रीका ने 2025 के विमेंस वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। लीग स्टेज में टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच गंवाए थे। दोनों ही बार टीम पहले बैटिंग करते हुए 100 रन भी नहीं बना सकी। इंग्लैंड ने तो उन्हें 69 पर समेट दिया था।
लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने कहा- कि वे 69 रन पर ऑलआउट होने वाली टीम नहीं है। उनके इस शब्दों को हकीकत में बदला है उनकी कप्तानी पारी ने, सेमीफाइनल में कप्तान वोल्वार्ट ने अपने दम पर 169 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी पारी के दम पर टीम ने 319 रन का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 125 रन से हराकर लगातार तीसरे ICC फाइनल में एंट्री कर ली।