
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भारी तनाव आ गया। इस हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और इसी के साथ पाकिस्तानी कलाकारों, यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध भी लगा दिया। हालांकि, कुछ अकाउंट्स पर से प्रतिबंध अस्थायी रूप से हटा लिया गया था, लेकिन एक दिन बाद ही उन्हें दोबारा ब्लॉक कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर बैन फिर से लागू
2 जुलाई को पाकिस्तान के कई कलाकारों जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान, सबा कमर, मावरा होकेन और फवाद खान के इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में कुछ देर के लिए नजर आने लगे थे। फैंस इस पर हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। लेकिन 3 जुलाई को सुबह ही सरकार ने एक बार फिर इन सभी अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया। अब इन अकाउंट्स पर “Not available in India” लिखा दिखाई दे रहा है।
कौन-कौन से सेलिब्रिटी अकाउंट्स हुए बैन
भारत में जिन पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:
- शाहिद अफरीदी
- हानिया आमिर
- माहिरा खान
- फवाद खान
- मावरा होकेन
- सबा कमर
- अली जफर
- युमना जैदी
- दानिश तैमूर
- अहमद अली बट
बैन के पीछे वजह- ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय भावना
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया किया गया। इसी दौरान पाकिस्तान समर्थित या पाक कलाकारों से जुड़े यूट्यूब चैनलों, न्यूज प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया था।
AICWA और FWICE की सख्त मांग
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट्स दोबारा एक्टिव होते देख ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की कि पाक कलाकारों के सभी डिजिटल अकाउंट्स भारत में परमानेंट रूप से बैन किए जाएं।
FWICE ने भी दिलजीत दोसांझ पर सख्त कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म सरदार जी 3 में काम किया था।
पाकिस्तानी कंटेंट पूरी तरह बैन
भारत सरकार ने मई महीने में पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, टीवी शोज, पॉडकास्ट्स और गानों को भी भारत में पूरी तरह बैन कर दिया था। इसके अलावा पाकिस्तान के 16 प्रमुख यूट्यूब चैनल्स जैसे डॉन न्यूज, ARY, Samaa TV और जियो न्यूज को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया।
सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
हालांकि, इन बैन को लेकर भारत सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रेस बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा, शहीदों के सम्मान और आतंकी घटनाओं के विरोध में लिया गया है।
ये भी पढ़ें- इंडोनेशिया के बाली में हादसा : 65 लोगों को ले जा रही फेरी नाव डूबी, 4 की मौत; कई लोग लापता