Naresh Bhagoria
3 Nov 2025
जॉर्जटाउन/गयाना। रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक और अक्षर पटेल (3 विकेट) और कुलदीप यादव (3 विकेट) की बदौलत भारतीय टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 2007 के शुरुआती चरण की चैंपियन भारतीय टीम इस तरह तीसरे टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची। भारत ने इस जीत से 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी चुकता किया।
भारतीय टीम ने रोहित (39 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत मुश्किल पिच पर 7 विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब उसका सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस जीत के साथ भारत 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले 2014 में भारत टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचा था। सेमीफाइनल में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला भी इंग्लैंड से ले लिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। विराट के जल्द आउट होने के बाद भारत ने रोहित शर्मा की फिफ्टी की मदद से इंग्लैंड को 172 का टारगेट दिया। इसके बाद अक्षर और कुलदीप की गेंदबाजी में फंसी इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 6 बैट्समैन को पवेलियन भेज दिया।
अपने जांबाज प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले अफगानिस्तान का टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अपने पर लगा चोकर्स का ठप्पा हटाते हुए उसे नौ विकेट से हराकर पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अब दक्षिण अफ्रीका का सामना शनिवार को फाइनल में भारत से होगा। इस हार के बावजूद अफगान टीम गर्व के साथ देश लौटेगी।