Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से करारी शिकस्त दी। अब क्रिकेट फैंस के मन में एक ही सवाल है कि क्या भारत का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान से होगा या बांग्लादेश से?
25 सितंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान का सुपर-4 मैच होगा जो फाइनल की दिशा तय करेगा।
अगर बांग्लादेश जीतता है- भारत और बांग्लादेश का फाइनल आमना-सामना होगा।
अगर पाकिस्तान जीतता है- एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान का फाइनल देखने को मिलेगा।
क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
टीम इंडिया अब तक एशिया कप में 11 बार फाइनल खेल चुकी है और 8 बार खिताब जीत चुकी है। भारत ने 1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में ट्रॉफी अपने नाम की है। इस बार टीम नौवीं बार खिताब जीतने के बेहद करीब है।
28 सितंबर को दुबई में फाइनल खेला जाएगा। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा या बांग्लादेश से। टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है।