Aakash Waghmare
17 Nov 2025
अहमदाबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज की शानदार शुरुआत भारतीय गेंदबाजों ने की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 44.1 ओवरों में 162 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की।
भारत की जीत की नींव रखने में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का सबसे बड़ा योगदान रहा। सिराज ने 14 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने चंद्रपॉल (0), एथनाज (12), ब्रैंडन किंग (13) और कप्तान रोस्टन चेज (24) को पवेलियन भेजा।
वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने दो बल्लेबाजों जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेन (1) को खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड किया। इस प्रदर्शन के साथ बुमराह भारत के घरेलू मैदान पर सबसे तेज़ 50 विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज बन गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती घंटे में ही टीम ने 42 रन पर चार विकेट गंवा दिए। चंद्रपॉल और कैंपबेल जैसे बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके।
हालांकि कप्तान रोस्टन चेज (24) और शाई होप (26) ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े और पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन कुलदीप यादव ने होप को बोल्ड कर साझेदारी तोड़ दी। इसके बाद एक-एक करके पूरी टीम बिखर गई।
तेज गेंदबाजों के अलावा भारत के स्पिनरों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए और वॉरिकन को जुरेल के हाथों कैच कराया। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने भी पियरे (11) को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44.1 ओवरों में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 26 और कप्तान रोस्टन चेज ने 24 रन जोड़े। टीम साढ़े चार घंटे के भीतर ही ढेर हो गई और अंपायर ने चायकाल भी पहले ही घोषित कर दिया।
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाज, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियर, जैडन सील्स और जोहान लेयने।