Aakash Waghmare
28 Jan 2026
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हारने के बाद अब भारत वनडे सीरीज में उतर रहा है। तीन मैचों की यह सीरीज 30 जनवरी से शुरू होगी। पहला मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कप्तानी संभालेंगे। वे ही विकेटकीपिंग भी करेंगे। ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल के उतरने की पूरी उम्मीद है। नंबर 3 पर हमेशा की तरह विराट कोहली खेलेंगे।
श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, इसलिए नंबर 4 की पोजीशन खाली है। इस स्लॉट के लिए ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, और ऋषभ पंत दावेदार हैं। संभावना है कि नंबर 4 पर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिले। नंबर 5 पर केएल राहुल बल्लेबाज के रूप में आएंगे। नंबर 6 की जगह भी मैच की स्थिति और विपक्षी गेंदबाजी के आधार पर बदली जा सकती है। अगर ऋषभ पंत खेलते हैं, तो वे सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर उतारें जाएंगे।
रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग तय है। दूसरे ऑलराउंडर के रूप में वॉशिंगटन सुंदर या नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को मौका मिलेगा। अगर पिच पर घास रही, तो नीतीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव टीम में जरूर रहेंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है।
रांची की पिच आमतौर पर स्पिनरों को मदद देती है। हालांकि, अगर पिच पर घास रहती है, तो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है।
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव।
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, लुंगी एंगिडी और प्रेनेलन सुब्रायन।