Mithilesh Yadav
28 Sep 2025
Mithilesh Yadav
27 Sep 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। दुबई में आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल होना है। लेकिन इस महामुकाबले से पहले ही पूरा टूर्नामेंट हाई-वोल्टेज ड्रामे का अखाड़ा बन चुका है। मैदान पर चौके-छक्कों से ज्यादा खबरें राजनीतिक तनातनी और खिलाड़ियों के अजीबोगरीब हरकतों ने बटोरी हैं। शेड्यूल पर अनिश्चितता से शुरू होकर, हैंडशेक से इनकार से शुरू हुआ यह नो-फोटोशूट पर खत्म होगा यह फिर आज कुछ नया देखने को मिलेगा।
बता दें कि, टूर्नामेंट की शुरुआत ही विवादों से हुई थी। जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के खेलने पर अनिश्चितता छा गई थी। शेड्यूल बड़ी मुश्किल से जारी हुआ। लेकिन असली चिंगारी तब भड़की जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान पर जीत के बाद हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और जीत को पहलगाम पीड़ितों को समर्पित किया। इस पर भड़के PCB ने सीधे ICC से शिकायत की और रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की खुली धमकी दे डाली।
ICC द्वारा धमकी न मानने पर PCB का ड्रामा यहीं नहीं रुका। उन्होंने विरोध में अपनी रूटीन प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की। इसके तुरंत बाद, उन्होंने रेफरी के साथ हुई बातचीत का चुपके से वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, दावा किया कि रेफरी ने माफी मांगी है। ICC ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए इस दावे को ख़ारिज कर दिया।
सुपर-4 मुकाबले में खिलाड़ियों ने भी अनुशासन तोड़ा। पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर स्लेज किया, जबकि साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक के बाद गन सेलिब्रेशन किया। रऊफ ने भारतीय दर्शकों को 6-0 का इशारा भी दिखाया। इन हरकतों पर ICC ने एक्शन लिया और रऊफ पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया।
फाइनल से पहले नोफोटोशूट की नई कड़ी पिछले सभी विवादों को चरम पर पहुंचाते हुए है। फाइनल से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान आगा के साथ ट्रॉफी के लिए तस्वीर खिंचवाने से साफ मना कर दिया। यह कदम साफ दिखाता है कि दोनों देशों के बीच तनाव क्रिकेट के नियमों और परंपराओं से कहीं ऊपर है।
आज रात दुबई में फाइनल शुरू होगा, तो सबकी निगाहें सिर्फ खेल पर नहीं, बल्कि मैच खत्म होने के बाद होने वाले प्रेजेंटेशन पर भी टिकी रहेंगी-क्या कोई नया विवाद देखने को मिलेगा।