प्रयागराज। महाकुंभ से चर्चा में आए आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले उन्होंने ऐसा दावा किया है, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस चौंक गए हैं। आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है, जिसे क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक माना जाता है। इसी बीच आईआईटी बाबा ने भविष्यवाणी की है कि इस बार भारतीय टीम को हरवा देंगे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट प्रेमियों के बीच बहस छिड़ गई है।
आईआईटी बाबा का विवादास्पद दावा
आईआईटी बाबा एक यूट्यूबर के साथ बातचीत के दौरान अपने दावे पर अडिग नजर आए। वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने कहा, "इस बार हम इनको हरवा देंगे, तब तो मानोगे। जीत के नहीं माने, इस बार मैं पहले से बोल रहा हूं, इंडिया नहीं जीतेगी। विराट कोहली या कोई भी एड़ी-चोटी का जोर लगा ले, मैंने मना कर दिया है। भगवान बड़े हैं कि तुम लोग बड़े हो, अब देखा जाएगा।"
क्रिकेट फैंस में मची हलचल
आईआईटी बाबा की यह भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसक उनकी बातों से असहमत दिख रहे हैं और इस दावे पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे महज प्रचार का तरीका मान रहे हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय टीम इस बार मजबूत स्थिति में है, जबकि पाकिस्तान हाल ही में न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ा है।
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बढ़ा रोमांच
चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है, जबकि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से हारकर दुबई पहुंची है। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी ने नए विवाद को जन्म दे दिया है।
कौन हैं आईआईटी बाबा
आईआईटी बाबा का असली नाम अभय सिंह है, जो मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और कनाडा सहित कई स्थानों पर नौकरी करने के बाद आध्यात्म का रास्ता चुना। महाकुंभ 2025 के दौरान वे चर्चा में आए थे। इससे पहले उन्होंने टी-20 विश्व कप को लेकर भी भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने भारत की जीत का दावा किया था। हालांकि, तब उनकी भविष्यवाणी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह भविष्यवाणी कितनी सटीक साबित होती है। क्या भारतीय टीम इस दावे को गलत साबित कर शानदार जीत दर्ज करेगी या फिर आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी सच होगी?
PAK हारा तो सेमीफाइनल से बाहर
यह मुकाबला दोनों टीमों का टूर्नामेंट में दूसरा मैच है। पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। वहीं, पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान एक बदलाव के साथ उतरेगी। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे। फखर की जगह सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को टीम में जगह मिली है।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड
दोनों टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 मैच जीते हैं। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हाराया था।
एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 135 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत मिली, वहीं टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की। 5 मैचों का कोई नातीजा नहीं आया।
14 हजार रन के बेहद करीब कोहली
विराट कोहली एक नया कीर्तिमान रचने से कुछ कदम ही दूर है। वह 15 रन बनाते ही अपने 14,000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। वनडे क्रिकेट में इस मुकाम तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही पहुंच सके हैं। कोहली इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
पाक के खिलाफ कोहली के आंकड़े अच्छे
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े जबरदस्त रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 52 की एवरेज से 678 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन का है।
दोनों टीमों की प्लेंइग-11
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान- बाबर आजम, इमाम उल हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी।
ये भी पढ़ें- जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे पोप फ्रांसिस, अस्थमा अटैक के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी, डॉक्टरों ने बताया- उनकी हालत बेहद नाजुक