Mithilesh Yadav
28 Sep 2025
Mithilesh Yadav
27 Sep 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज (28 सितंबर, 2025) क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। 41 साल के एशिया कप इतिहास में पहली बार यह दोनों फाइनल में भिड़ रहे हैं, जिससे रोमांच अपने चरम पर है।
अगर टी-20 इंटरनेशनल के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो टीम इंडिया का पलड़ा साफ तौर पर भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए कुल 15 टी-20 मुकाबलों में भारत ने 11 बार जीत दर्ज की है। जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 मैचों में सफलता मिली है। 1 मैच टाई रहा था (जिसे भारत ने बॉल-आउट में जीता)।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हुसैन तलत, सलमान अली आगा (c), मोहम्मद हारिस (wk), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।