स्पोर्टस डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस सुपर संडे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहगी। वहीं, पाकिस्तान इस मैच को हारी तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। यह भारतीय टीम के लिए 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से मिली शिकस्त का बदला लेने के लिए सुनहरा मौका भी है।
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
PAK हारा तो सेमीफाइनल से बाहर
यह मुकाबला दोनों टीमों का टूर्नामेंट में दूसरा मैच है। पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। वहीं, पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान एक बदलाव के साथ उतरेगी। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे। फखर की जगह सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को टीम में जगह मिली है।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड
दोनों टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 मैच जीते हैं। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हाराया था।
एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 135 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत मिली, वहीं टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की। 5 मैचों का कोई नातीजा नहीं आया।
14 हजार रन के बेहद करीब कोहली
विराट कोहली एक नया कीर्तिमान रचने से कुछ कदम ही दूर है। वह 15 रन बनाते ही अपने 14,000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। वनडे क्रिकेट में इस मुकाम तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही पहुंच सके हैं। कोहली इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
पाक के खिलाफ कोहली के आंकडे अच्छे
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े जबरदस्त रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 52 की एवरेज से 678 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन का है।
दोनों टीमों की प्लेंइग-11
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान- बाबर आजम, इमाम उल हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी।