नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला भारत ने जीत लिया। सोमवार को लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने 157 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया। दूसरी पारी में शानदार 127 रन के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं शार्दुल ठाकुर ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ी और तीन विकेट भी झटके। रोहित और शार्दुल ने ओवल के मैदान पर मिली ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई। लेकिन मुकाबले के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि किस भारतीय खिलाड़ी ने मैच का रुख भारत की ओर किया। रूट ने कहा कि मैच के आखिरी दिन लंच ब्रेक के बाद बुमराह के स्पेल ने मैच का नक्शा ही पलट कर रख दिया। और जीत भारत की झोली में डाल दी।
THIS. IS. IT! ? ?
Take a bow, #TeamIndia! ? ?
What a fantastic come-from-behind victory this is at The Oval! ? ?
We head to Manchester with a 2-1 lead! ? ? #ENGvIND
Scorecard ? https://t.co/OOZebP60Bk pic.twitter.com/zhGtErWhbs
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
जीत का श्रेय बुमराह को
रूट ने कहा कि बुमराह के स्पेल ने मैच के रुख को मोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय बुमराह को दिया जाना चाहिए, उन्होंने गेंद को रिवर्स स्विंग कराया और वह रुख मोड़ने वाला साबित हुआ। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि इस मैच से कुछ हासिल नहीं होना निराशाजनक रहा। हमें लगा कि हमारे पास जीतने का मौका है। हम पहली पारी में अधिक बढ़त बना सकते थे, और आपको वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के खिलाफ मौके भुनाने होंगे। रूट ने कहा कि इंग्लैंड को पहली पारी में 100 नहीं बल्कि कम से कम 200 रनों की बढ़त बनानी चाहिए थी।
For his batting brilliance in the second innings, Rohit Sharma is adjudged the Man of the Match at The Oval ⭐#TeamIndia ?? | #ENGvIND pic.twitter.com/tHLsGjEFAK
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
मुकाबले का हाल
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 191 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 99 रन की बढ़ता बना ली थी। इसके बाद रोहित और केएल राहुल ने मिलकर दूसरी पारी में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी और टीम ने बोर्ड पर 466 रन लगा दिए। बुमराह ने लंच ब्रेक के बाद ओली पोप और जॉनी बेयरेस्टो को आउट कर भारत की मैच में जीत सुनिश्चित कराई थी। भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा तीन विकेट उमेश यादव ने लिए जबकि जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले।
Great day (again) on the vaccination front and on the cricket pitch. As always, #TeamIndia wins! #SabkoVaccineMuftVaccine
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2021