
स्पोर्ट्स डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आज फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच को दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। स्टेडियम में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए एक फिलिस्तीन मैदान में घुस गया। इतना ही नहीं उसने किंग कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया। इस वजह से कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। हालांकि, सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
शर्ट पर लिखा- फिलिस्तीन को आजाद करो
अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक फिलिस्तीनी समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। उस फिलिस्तीनी की जर्सी पर फिलिस्तीन का झंडा बना हुआ था। उसकी टी-शर्ट में फिलिस्तीन को आजाद करने का नारा भी लिखा हुआ था। उसने अपने मुंह पर मास्क भी फिलिस्तीन के झंडे वाला लगाया हुआ था। यह घटना 14वें ओवर में हुईं। जब क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद थे और एडम जैम्पा गेंदबाजी कर रहे थे। इस वाकये के वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं।
IND vs AUS World Cup Final 2023 : #फाइनल_मैच में खिलाड़ियों की #सुरक्षा में बड़ी चूक, मैदान के अंदर घुस गया #फिलिस्तीन_समर्थक; कोहली को पीछे से पकड़ा, रोकना पड़ा #मैच, देखें PHOTOS || #lapseinsecurity #PalestineSupporter#InsideTheField #INDvsAUSfinal #TeamIndia… pic.twitter.com/QQ2MoYgST9
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 19, 2023
IND vs AUS World Cup Final 2023 : वर्ल्ड कप फाइनल में बड़ी चूक… मैदान में घुसा #फिलिस्तीन_समर्थक, कोहली को पीछे से पकड़ा, सामने आया VIDEO || #BigMistake #PalestineSupporter #IsraelPalestineWar #INDvsAUSfinal #TeamIndia #Worldcupfinal2023 #CWC2023Final #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Oik3A937Vx
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 19, 2023
इससे पहले दो ओर मामले आए थे सामने
इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में भी फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए लोग हाथ में झंडा लिए दिखाई दिए थे। इस मुकाबले में फिलिस्तीन का झंडा फहराने और उसके समर्थन में नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने 4 समर्थकों को हिरासत में लिया था। इस तरह का दूसरा वाकया तब हुआ जब भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को इसी मैदान में ही आमने-सामने थीं। तब एक दर्शक को बीच स्टेडियम में पोस्टर लहराते हुए दिखाया गया। उसका फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उस दर्शक ने पोस्टर में लिखा, ‘भारत आतंक के खिलाफ इस जंग में इजरायल के साथ खड़ा है।’
3 Comments