खेलबैडमिंटनभोपालमध्य प्रदेश

पीपुल्स विश्वविद्यालय में पीपुल्स कप टेटे व बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ

भोपाल। पीपुल्स विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉक्टर मेघा विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में स्पोर्ट्स ऑफिसर मेजर राम चौधरी के नेतृत्व में पीपुल्स कप टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर डॉ. मेघा विजयवर्गीय ने अपने संदेश में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा जीत और हार तो खेल का एक हिस्सा है। प्रतियोगिता में भाग लेना अपने आप में एक हिम्मत का काम है। मेरी सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप सभी इस टूर्नामेंट को इंजॉय करें।

पीपुल्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हरीश राव ने अपने उद्बोधन में कहा खेलने-कूदने से ना सिर्फ शारीरिक विकास होता है, अपितु मानसिक विकास भी होता है। जीवन में खेल का बहुत ज्यादा महत्व है। उन्होंने कहा सभी उम्र के लोगों को कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। खेलने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं। पीपुल्स विश्वविद्यालय की यह विशेषता है कि यहां पर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी बहुत ध्यान दिया जाता है। यहां पर नियमित रूप से कोई ना कोई स्पोर्ट्स एक्टिविटी होती है, विद्यार्थियों के लिए सिंगिंग, डांसिंग आर्ट एंड कल्चर के अलग- अलग क्लब बनाए गए हैं, जो डीन स्टूडेंट वेलफेयर संजय कुमार सिंह की देखरेख में चलते हैं। इससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है एवं उन्हें अलग-अलग प्लेटफार्म पर परफॉर्म करने का अवसर प्राप्त होता है।

टूर्नामेंट की शुरुआत कुलपति डॉ. हरीश राव एवं पीसीएमएस के बाइंस डीन मेजर यादव ने की। तत्पश्चात भिन्न-भिन्न कॉलेजों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट को आगे बढ़ाया। पहले दिन के टेबल टेनिस के मुकाबले खेले गए। बैडमिंटन टूर्नामेंट के मैच सोमवार को बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने हेतु विशेष रुप से पीपुल्स विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. नीरजा मलिक एवं सभी कॉलेजों के प्राचार्य एवं अध्यापकगण उपस्थित हुए।

संबंधित खबरें...

Back to top button