
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में अधारताल तहसील अंतर्गत अवैध मकान पर निगम की कार्रवाई सामने आई है। रद्दी चौकी में अमजद अली पिता वशीर अली का अवैध मकान जमींदोज किया गया है। बता दें कि मकान लगभग 1200 वर्गफुट पर निर्मित था। जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए है। राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की ये संयुक्त कार्रवाई है।
https://www.facebook.com/watch/?v=931469347523902
करोड़ों की भूमि पर कार्रवाई
तहसीलदार अधारताल राजेश सिंह के अनुसार मकान के साथ लगी जबलपुर विकास प्राधिकरण की 6300 वर्गफुट भूमि पर बनी बाउंड्री वॉल को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने इस भूमि की अनुमानित कीमत 2.85 करोड़ रुपए बताई है ।