अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

राष्ट्रपति चुनाव जीता तो अमेरिका को बना दूंगा क्रिप्टो कैपिटल : ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप बिटक्वाइन और क्रिप्टो करेंसी के पक्ष में उतरे

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नैशविले में बिटक्वाइन 2024 सम्मेलन में भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने क्रिप्टो करेंसी और बिटक्वाइन को लेकर कहा कि बिटक्वाइन खारिज नहीं किया जा सकता है। ट्रंप का मानना है कि अगर वह व्हाइट हाउस में वापस आते हैं तो अमेरिका क्रिप्टो करेंसी का वैश्विक केंद्र बन जाएगा। बता दें, इससे पहले ट्रंप ने क्रिप्टो को पैसा मानने से इंकार किया था, लेकिन अब उनके रुख में बदलाव देखने को मिला है। इस मौके पर ट्रंप ने कहा कि अगर व्हाइट हाउस में वो वापसी करते हैं तो अमेरिका को बिटक्वाइन महाशक्ति में बदलने का काम करेंगे।

ट्रंप ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी उद्योग के लिए एडवाइजरी काउंसिल बनाने पर विचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह क्रिप्टोकरेंसी उद्योग के लिए नियम और गाइडलाइन तैयार करेगी।

नौकरियां बाहर नहीं जाएंगी: ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि उनके नेतृत्व में बिटकॉइन की नौकरियां और व्यवसाय अमेरिका में ही रहेंगे। उन्होंने मौजूदा कानूनों की आलोचना करते हुए कहा कि वे बहुत अस्पष्ट और प्रतिबंधात्मक हैं, जिसके कारण व्यवसाय विदेश जा रहे हैं।

मैं जन-केंद्रित अभियान के बल पर चुनाव जीतूंगी : हैरिस

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस की दौड़ में भले ही कमजोर (अंडरडॉग) समझा जा रहा है, लेकिन वह जमीनी स्तर पर अपने जन-केंद्रित प्रचार अभियान के बल पर नवंबर में होने वाला चुनाव जरूर जीतेंगी। हैरिस ने कहा कि इस साल का चुनाव देश के लिए दो दृष्टिकोण के बीच का चुनाव है-एक, जो भविष्य की ओर देखता है और दूसरा, जो देश की प्रगति को नष्ट करना चाहता है।

ज्योतिषी एमी ट्रिप ने की भविष्यवाणी- अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप

इधर अमेरिका की जानी-मानी ज्योतिषी एमी ट्रिप ने भविष्यवाणी की है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने मजबूत सन साइन के कारण अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि ट्रंप पर हत्या का प्रयास केवल शुरुआत थी और निकट भविष्य में ट्रंप के सामने और भी उन्मादी चीजें आ सकती हैं।

बाइडेन के लिए कर चुकी हैं भविष्यवाणी

बता दें, इससे पहले एमी ने बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की तारीख की भविष्यवाणी की थी। इससे पहले उन्होंने 11 अगस्त, 2020 को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में भविष्यवाणी की थी कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कमला हैरिस के बारे में अपनी भविष्यवाणी को लेकर कहा कि चंद्रमा- प्लूटो कनेक्शन एक मजबूत महिला का संकेत देता है। वह इस बात पर भी दृढ़ थीं कि हैरिस नामांकन जीतेंगी, क्योंकि वह वर्तमान में दूसरे शनि की वापसी का आनंद ले रही हैं।

हैरिस की प्रचार टीम ने एक हफ्ते में 20 करोड़ डॉलर का चंदा जुटाया

इधर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में शामिल होने के एक सप्ताह से भी कम समय में उनकी प्रचार टीम ने 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का चंदा जुटा लिया है। यह जानकारी हैरिस की प्रचार टीम ने रविवार को दी। हैरिस की प्रचार टीम ने कहा कि इतने कम समय में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का चंदा जुटा लेना यह दर्शाता है कि हैरिस के पक्ष में समर्थन बढ़ता जा रहा है। प्रचार टीम ने यह भी माना कि राष्ट्रपति पद के लिए पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और मतों का अंतर काफी कम रहेगा

संबंधित खबरें...

Back to top button