Mithilesh Yadav
19 Oct 2025
इंदौर। महिला वनडे वर्ल्ड कप का 20वां मैच आज इंदौर के उषा राजे होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारतीय महिला टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। 27 हजार क्षमता वाले इस स्टेडियम में अब तक 18 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा।
भारतीय टीम को इस मुकाबले में हर हाल में जीत की जरूरत है ताकि वह सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रह सके। इंग्लैंड की टीम अगर यह मैच जीतती है तो वह टूर्नामेंट की तीसरी टीम बनेगी जो सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम को हाल के दो मैचों- साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना होगा। इंदौर के उषा राजे स्टेडियम में भारत अब तक खेले गए सातों वनडे मुकाबले जीत चुका है, यानी यह मैदान टीम के लिए लकी साबित हुआ है।
इस मुकाबले में सभी की नजरें टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और स्थानीय खिलाड़ी क्रांति गौड़ पर होंगी। छतरपुर की रहने वाली क्रांति का यह होम ग्राउंड है, और उन्हें यहां गेंदबाजी में मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं, स्मृति मंधाना ने अब तक टूर्नामेंट में 10 मैचों में 54.90 की औसत से 549 रन बनाए हैं। उनके अलावा प्रतिका रावल ने 10 मैचों में 344 रन बनाए हैं और वह भी शानदार फॉर्म में हैं।
भारत को इस मैच के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से भी भिड़ना है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ही मजबूत टीमें हैं, इसलिए भारत को सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि नेट रन रेट भी सुधारना होगा। इंग्लैंड ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है।
दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत साल 2025 में चेस्टर ली स्ट्रीट में हुई थी, जिसमें भारत ने 319 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 13 रनों से जीत दर्ज की थी।
एमपीसीए (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के सचिव सुधीर असनानी ने बताया कि स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। स्टेडियम में रेडियो, कैमरा, हेलमेट, शीशे, हैंडबैग, पटाखे, ट्रांजिस्टर, माचिस, बोतल, सिगरेट, लैपटॉप, पावर बैंक, टिफिन बॉक्स और सेल्फी स्टिक ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
दर्शकों को तीन गेटों (उषा राजे, सतीश मल्होत्रा समेत) से ही एंट्री दी जाएगी और उन्हें 12:30 बजे तक पहुंचने की सलाह दी गई है।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, एम अर्लट, सारा ग्लेन, लिंसे स्मिथ, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, डेनिएल व्याट-हॉज।