Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
Manisha Dhanwani
7 Dec 2025
Manisha Dhanwani
7 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज का रोमांचक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच इंदौर के ऐतिहासिक होलकर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले 2:30 बजे होगा। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब तक सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीत चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड ने साल 2000 में अपना एकमात्र वर्ल्ड कप जीता था। मौजूदा समय में न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड चैंपियन है।
दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। दोनों ने अब तक 135 मैच खेले हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 102 मुकाबले जीते, जबकि न्यूजीलैंड केवल 31 मैच जीत सका। दो मैच बेनतीजा रहे। यानी कंगारू टीम ने 75% मैच अपने नाम किए। वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो दोनों का 16 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 13 और न्यूजीलैंड ने 3 जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 2025 में अब तक 323 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 57 गेंदों में शतक जड़ा था। गेंदबाजी में अलाना किंग 12 विकेट के साथ सबसे सफल रही हैं।
न्यूजीलैंड की ओर से जॉर्जिया प्लिमर इस साल की टॉप स्कोरर हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 140 रन बनाए। वहीं, ईडन कार्सन 4 विकेट लेकर टीम की सबसे सफल गेंदबाज हैं।
होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होगी और स्पिनरों को मदद मिलने लगेगी। यहां अब तक पुरुषों के 7 वनडे खेले गए हैं, जिनमें 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। दिलचस्प बात यह है कि यहां विमेंस वनडे पहली बार खेला जाएगा।
मौसम की बात करें तो इंदौर में तापमान 30 डिग्री तक रहेगा और हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। ह्यूमिडिटी 60% तक हो सकती है।
भारतीय दर्शक इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क और जियोसिनेमा/जियोहॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे। इसके अलावा दैनिक भास्कर ऐप पर लाइव अपडेट्स, मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स भी उपलब्ध रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया – एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), जॉर्जिया वॉल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शट।
न्यूजीलैंड – सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, फ्लोरा डेवोनशायर, ब्री इलिंग, ली ताहुहु।