Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी नई टेस्ट रैंकिंग में शुभमन गिल ने 15 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाकर छठे स्थान पर जगह बनाई। यह गिल की अब तक की टेस्ट करियर में सर्वोच्च रैंकिंग है।
एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने दो पारियों में 269 और 161 रन की लाजवाब पारियां खेलीं। इस असाधारण प्रदर्शन के दम पर वे सीधे टॉप-6 में पहुंच गए। उनकी रेटिंग अब 807 अंक है।
ताजा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा दिखाई दे रहा है। यशस्वी जायसवाल 858 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऋषभ पंत सातवें और रोहित शर्मा आठवें स्थान पर बने हुए हैं।
हालांकि शीर्ष दो स्थानों पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों का कब्जा है। हैरी ब्रूक 886 अंकों के साथ नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं, वहीं जो रूट 868 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (867) हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 813 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
टेस्ट रैंकिंग में हालिया प्रदर्शन का बड़ा असर यह भी रहा कि इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 184* और 88 रन की पारियां खेलकर 16 स्थानों की छलांग लगाई और अब वे 753 अंकों के साथ दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी तरह साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रनों की पारी खेली, जिससे उन्हें 34 स्थानों का लाभ मिला और वे अब 22वें स्थान पर हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में लगातार 32 हफ्तों से नंबर-1 पर बने हुए हैं। उनकी निरंतरता और फिटनेस ने उन्हें इस शीर्ष स्थान पर बनाए रखा है। एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने पहली पारी में सात विकेट चटकाए और इस प्रदर्शन के दम पर वे छह स्थान की छलांग लगाकर 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर साबित किया है कि वे टेस्ट क्रिकेट के सबसे संतुलित और प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। वे ऑलराउंडर रैंकिंग में लगातार 174 हफ्तों से नंबर-1 बने हुए हैं।
इस श्रेणी में साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर को भी जबरदस्त फायदा हुआ है। बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने वाले मुल्डर ने 12 स्थानों की छलांग लगाई और अब वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।