Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी और लेखक नियाज़ खान एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर फराह खान के धर्म से जुड़े बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। फराह ने हाल ही में कहा था कि उनके बच्चे 50 प्रतिशत हिन्दू, 25 प्रतिशत मुस्लिम, 25 प्रतिशत पारसी और 00 प्रतिशत हिन्दू हैं। इस पर आपत्ति जताते हुए नियाज खान ने कहा कि क्या धर्म को प्रतिशत में बांटा जा सकता है? और बॉलीवुड को सनातन धर्म के लिए खतरा बताया है।
आईएएस नियाज खान ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा-
क्या धर्म को प्रतिशत में बांटा जा सकता है? बॉलीवुड सनातन धर्म के लिए बड़ा खतरा है लेकिन मेरे अलावा कोई नहीं बोलता। उनकी यह टिप्पणी सीधे तौर पर फराह खान के हालिया बयान के जवाब में थी, जो धर्म की व्याख्या को लेकर था। खान ने सवाल उठाया कि क्या इस तरह धर्म का वर्गीकरण सही है, और साथ ही संकेत दिया कि बॉलीवुड में सनातन मूल्यों की उपेक्षा की जा रही है।
नियाज खान ने मंगलवार को ही एक अन्य ट्वीट में वैदिक परंपरा का उल्लेख करते हुए लिखा कि यदि वेदों पर विश्वास हो तो हर कोई जानता है कि भगवान ब्रह्मा ने ब्राह्मणों को धर्म के कार्य का दायित्व सौंपा था। ब्राह्मण समाज के मार्गदर्शक होते हैं। ऐसे में यदि ब्राह्मणों से नफरत करते हैं तो वह भगवान ब्रह्मा का अपमान है। निर्णय आपका है।

आईएएस अफसर होने के साथ-साथ नियाज खान एक लेखक और सोशल कमेंटेटर के रूप में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। वे समय-समय पर समसामयिक मुद्दों, धार्मिक मूल्यों, सामाजिक असमानता और पर्यावरण जैसे विषयों पर बेबाक राय रखते आए हैं। हालांकि उनके कई बयानों को लेकर विवाद भी खड़े होते रहे हैं, परन्तु वह लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं।