ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘मैंने मां को भी एक सैनिक की तरह आंसू रोकते देखा’ – फौजी की बेटी रिया चक्रवर्ती का इमोशनल पोस्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर से भारतीय सेना के जवानों को समर्थन मिल रहा है। कई फिल्मी सितारे सोशल मीडिया के जरिए सैनिकों का हौसला बढ़ा रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फौजियों के परिवारों के दर्द को बयां किया है।

रिया जानती हैं सेना के परिवारों का दर्द

रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं और उन्होंने 25 साल तक देश की सेवा की है। ऐसे में रिया का सेना से भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा कि वे सैनिकों के परिवारों की भावनाएं समझ सकती हैं, क्योंकि वो खुद एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं।

‘मां को आंसू रोकते देखा, पिता को गर्व के साथ वर्दी पहने देखा’

रिया ने पोस्ट में लिखा – “एक फौजी की बेटी होने के नाते, मैं अपने पिता को उनकी वर्दी को दूसरी स्किन की तरह पहने देखकर बड़ी हुई हूं – शांत, गर्वित और तैयार। और मैं अपनी मां को भी एक सैनिक की तरह आंसू रोकते हुए देखती रही हूं। एक फौजी घर का मतलब है – प्यार का मतलब दूरी होता है, और गर्व का मतलब डर के साथ जीना।”

‘जो आज सीमा पर हैं, उनके लिए मेरा सलाम’

रिया ने आगे लिखा – “आज मैं अपने घर में सुरक्षित हूं क्योंकि कोई और सीमा पर खड़ा है – वो किसी का पिता, मां, भाई या बहन है। हर आर्मी, नेवी और एयरफोर्स परिवार जो इंतजार कर रहा है, दुआ कर रहा है – मैं उन्हें देख सकती हूं, महसूस कर सकती हूं और उनके साथ हूं। एक फौजी घर से दूसरे फौजी घर तक – प्यार, ताकत और सलाम भेज रही हूं। जय हिंद।”

भावुक पोस्ट से लोगों का दिल जीता

रिया चक्रवर्ती का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई लोगों ने उनकी भावनाओं से सहमति जताई है और सेना के जवानों के परिवारों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है। इस पोस्ट ने साफ कर दिया है कि फौज सिर्फ बॉर्डर पर नहीं, बल्कि हर उस घर में होती है, जहां एक सैनिक का परिवार रहता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button