
भोपाल के गौतम नगर इलाके से एक अजीबो गरिब मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपने आप को पेट्रोल छिड़ककर थाने के बाहर ही आग लगा ली। पुलिस स्टाफ ने पानी ओर कंबल से आग को बुझाया। इसके बाद इलाज के लिए युवक को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि युवक ने एफआईआर के डर से खुद को आग लगाई।
पेट्रोल छिड़ककर पहुंचा था थाने
टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सूरज ग्यासी टीकमगढ़ का रहने वाला है। जिसकी ऊम्र 30 वर्ष के लगभग बताई जा रही है। वह टीला जमालपुरा में स्थित हरीजन बस्ती में पत्नी के मायके में ही रह रहा था। दो दिन पहले पत्नी ने आपसी विवाद के बाद पति के खिलाफ टीला जमालपुरा में एफआईआर दर्ज करा दी थी। शुक्रवार की दोपहर को करीब 1 बजे दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद पत्नी शिकायत करने गौतम नगर थाने पहुंच गई। उसके पीछे से पति भी अपने आप पर पेट्रोल डालकर थाने के बाहर पहुंचा।
गिरफ्तार होने के डर से लगाई आग
दरअसल युवक को संदेह था कि एफआईआर दर्ज होगी तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी। इसी शंका के डर से उसने खुद को आग लगा ली। हालांकि मौके पर पुलिस ने तत्काल पानी और कंबल से आग को बुझाया और उसे पास ही के अस्पताल में पहुंचाया। आग बुझाने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी के हाथ मामूली रूप से झुलस गए। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेटे ने माता-पिता को बेरहमी से पिटा, डंडे और लात-घूंसे से बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल