ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : पत्नी की हत्या कर पति ने किया सड़क हादसे का ड्रामा, पोस्टमॉर्टम में सामने आई सच्चाई, जानें पूरा मामला

ग्वालियर में एक नवविवाहिता की हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। जिसमें युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस मर्डर को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसने रोड पर लाश फेंक दी। घटना 12 फरवरी 2025 की है। पुलिस भी हादसा मान रही थी। पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मर्डर की सच्चाई सामने ला दी।

सड़क पर किया हादसा दिखाने का ड्रामा

12 फरवरी की रात 11:30 बजे ग्वालियर से नौगांव लौटते समय शीतला रोड पर एक सड़क हादसे में पूजा (25) की मौत हो गई। शुरुआत में पुलिस ने इसे सड़क हादसा मानकर जांच शुरू की थी, लेकिन कुछ घटनाओं ने पुलिस को शक में डाल दिया। पूजा के पति प्रदीप गुर्जर के बयानों और घटनास्थल पर मिले साक्ष्य मेल नहीं खा रहे थे। पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की, तो पता चला कि यह सड़क हादसा नहीं, बल्कि एक हत्या थी।

पति ने क्राइम सीरियल देखकर रची थी साजिश

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी पति प्रदीप गुर्जर ने कबूल किया कि उसने कुछ समय पहले एक क्राइम सीरियल देखा था, जिसमें आरोपी हत्या को सड़क हादसे में बदलकर पुलिस से बचने में कामयाब हो जाते थे। प्रदीप ने सोचा कि यदि वह अपनी पत्नी की हत्या को सड़क हादसे का रूप देगा तो किसी को शक नहीं होगा और मायके वाले भी विरोध नहीं करेंगे।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि पूजा की मौत सिर और पेट पर किसी भारी, बिना नुकीली वस्तु से प्रहार के कारण हुई थी। रिपोर्ट ने साफ बताया कि सड़क हादसे के कारण पूजा की मौत नहीं हुई थी। इसके अलावा, घटनास्थल पर कोई खून के धब्बे, स्किड मार्क्स, या घिसटने के निशान नहीं पाए गए, जो सड़क हादसे के संकेत देते। इससे पुलिस ने सड़क हादसे के बजाय हत्या की दिशा में जांच आगे बढ़ाई।

दहेज के लिए की हत्या

जांच के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी पति प्रदीप गुर्जर और उसके परिवार के सदस्य पूजा से दहेज के लिए 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जब यह रकम नहीं मिली, तो उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। पुलिस ने पूजा के मायके पक्ष से पूछताछ के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई और हत्या को छुपाने के लिए सड़क हादसे का नाटक किया गया।

आरोपी पति, ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी पति प्रदीप गुर्जर, उसके ससुर रामवीर गुर्जर, चचेरे देवर बनवारी उर्फ मिश्री और सोनू गुर्जर के खिलाफ हत्या और हत्या के षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है। आरोपी पति प्रदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि यह मामला दहेज के कारण हत्या का था, जिसे दुर्घटना का रूप देने के लिए बड़ी चालाकी से तैयार किया गया था। मामले की जांच अब आगे बढ़ रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- भाषा को लेकर प्रकाश राज और पवन कल्याण के बीच विवाद, लगाए हिंदी थोपने के आरोप, डिप्टी सीएम ने दी सफाई 

संबंधित खबरें...

Back to top button