ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

खिलचीपुर में मानवता हुई शर्मसार, मृतक के शव को कचरा वाहन में भेजा अस्पताल, जांच शुरू

राजगढ़। – जिले के खिलचीपुर में एक मृत युवक के शव को नगर पालिका के कचरा वाहन में अस्पताल ले जाने का मामला सामने आया है। रविवार को एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी थी। इसके बाद शहर में शव वाहन नहीं होने के कारण लाश को कचरा गाड़ी में ही डालकर पोस्टमार्टम के लिए खिलचीपुर अस्पताल भेजा गया।

यह है मामला

रविवार सुबह खिलचीपुर में आदेश ढाबे के पीछे खेत में एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था। शव को देख खेत के मालिक घनश्याम मालाकार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, इसमें सामने आया कि युवक राजगढ़ थाना क्षेत्र के टोडरी गांव का रहने वाला हेमराज सौंधिया था, जिसकी उम्र लगभग 30 साल थी। इसके बाद पुलिस ने परिजनो को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई विक्रम सौंधिया ने बताया कि हेमराज ट्रैक्टर ड्राइवर था और पिछले 5 दिनों से घर से बिना बताए गायब था। परिजनों ने हेमराज की हत्या की आशंका जताई है।

नगर पालिका ने भेज दिया कचरा वाहन

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खिलचीपुर अस्पताल भेजने के लिए नगर पालिका सं संपर्क किया। पुलिस ने नगर पालिका के अफसरों को शव वाहन भेजने को कहा। नगर पालिका के पास शव वाहन था ही नहीं, लिहाजा अफसरों ने इसके बजाय कचरा वाहन भेज दिया। जिसमें युवक का शव डाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में बनी मर्चुरी तक पहुंचाया गया। इस दौरान अस घटना की जानकारी लोगों को लग गई और उन्होंने इसे मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। बाद में यही वीडिय़ो वायरल हो गए।

नोटिस जारी, 24 घंटे में जवाब मांगा

नगर परिषद खिलचीपुर के सीएमओ अशोक पांचाल ने दावा किया कि शव वाहन के बजाय कचरा वाहन भेजने का फैसला उन्हें संज्ञान में लिए बगैर ही ले लिया गया। पांचाल का दावा है कि मामला उनकी जानकारी में आते ही रविवार को ड्यूटी पर तैनात संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। सीएमओ का दावा है कि इस मामले में यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button