
इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थित अवंतिका गैस प्लांट के पास शुक्रवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री इसकी चपेट में आ गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टला
आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। चूंकि फैक्ट्री गैस प्लांट से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित थी, ऐसे में हालात बेहद गंभीर हो सकते थे। अगर आग गैस प्लांट तक पहुंच जाती, तो यह एक बड़ा हादसा बन सकता था। लेकिन दमकल कर्मियों की मुस्तैदी ने इस खतरे को टाल दिया।
आग लगने के कारणों की जांच
फिलहाल, आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या फिर किसी रासायनिक प्रक्रिया के कारण आग भड़कने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी फैक्ट्री के कर्मचारियों और मालिक से पूछताछ कर रहे हैं।
कोई जनहानि नहीं, लेकिन भारी नुकसान
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, फैक्ट्री मालिक को लाखों रुपए के नुकसान का सामना करना पड़ा है। दमकल विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को भी नुकसान से बचा लिया गया।
ये भी पढ़ें- एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी से बच्ची की मौत, ड्रायवर मरीज को अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार