आ रही है ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर', इस डेट को होगी रिलीज
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार फिल्म 'फाइटर' में साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। वहीं अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।
Publish Date: 14 Aug 2021, 2:35 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
मुंबई। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार फिल्म 'फाइटर' में साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। वहीं अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। हाल ही में बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन ने दीपिका और सिद्धार्थ के साथ तस्वीरें शेयर की थीं।
गणतंत्र दिवस पर होगी रिलीज
फिल्म निर्माता कंपनी वायकॉम 18 स्टूडियोज के प्रोड्यूसर अजीत अंधेरे ने एक ट्वीट कर यह घोषणा की है कि फाइटर अब 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म पहले सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के चलते फिल्म का शेड्यूल चेंज कर दिया गया। वहीं अब उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि,"साल 2023 के गणतंत्र दिवस पर तैयार हो जाइए भारत की पहली हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी फाइटर के लिए। इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आएंगे।"
[embed]https://twitter.com/AndhareAjit/status/1426078882361331713?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1426078882361331713%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.peoplessamachar.in%2Farticle%2Fentertainment%2Fhrithik-roshan-and-deepika-padukone-starrer-film-fighter-to-release-on-republic-day-2023%2F133805[/embed]
उड़ान भरने के लिए तैयार है गैंग
ऋतिक रोशन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनके साथ सिद्धार्ध आनंद और दीपिका पादुकोण भी हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि,"यह गैंग उड़ान भरने के लिए तैयार है। हैशटैग फाइटर।"
[embed]https://www.instagram.com/p/CRGwYB-n6Ou/[/embed]
सिद्धार्थ आनंद का है निर्देशन
रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। जिसके जरिए भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति की भावना को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की गई है।
सिद्धार्थ के साथ ऋतिक की तीसरी फिल्म
इससे पहले सिद्धार्थ, ऋतिक स्टारर फिल्म बैंग बैंग और वॉर का निर्देशन कर चुके हैं। ऐसे में अब तीसरी बार दोनों फाइटर में नजर आएंगे। ऋतिक रोशन के बर्थडे के मौके पर फिल्म 'फाइटर' का एलान किया गया था। वहीं दीपिका की बात करें तो वो फिल्म '83' और 'पठान' में भी नजर आएंगी।