ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

स्कूलों में छुट्टियां तो मध्यान्ह भोजन कैसे बंट रहा?

राज्य समन्वयक ने 23 जिलों से मांगी जानकारी

भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद भी विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन वितरण होने की जानकारी सामने आई है। यह जानकारी एएमएस पोर्टल पर दर्ज होने पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के राज्य समन्वयक ने 23 जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है परंतु रिपोर्ट के अनुसार जिले के शाला प्रभारियों द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण की रिपोर्टिंग एएमएस पोर्टल पर की जा रही है, जो गलत है। इसलिए ऐसे शाला प्रभारियों पर कार्यवाही करते हुए परिषद को अवगत कराएं।

ऐसे हो रही लापरवाही: दरअसल, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी हर दिन शाला प्रभारियों को एमएस पोर्टल पर देना होती है। लेकिन पोर्टल को अपडेट ही नहीं किया जा रहा है, जिससे केंद्र सरकार को मध्यान्ह भोजन वितरण होने के रिकॉर्ड मिल रहे हैं।

‘मप्र में भ्रष्टाचार चरम पर है ’

स्कूलों में अवकाश के चलते मध्यान्ह भोजन वितरण होने संबंधी लिखे गए पत्र के बाद कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स पर लिखा है-एमपी अजब है सबसे गजब है । मप्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, सरकारी स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं, मगर मिड डे मील बांटा जा रहा है।

इन जिलों को लिखा पत्र

सीईओ जिपं बड़वानी, सतना, रायसेन, भिंड, गुना, जबलपुर, आगरमालवा, दमोह, झाबुआ, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, बैतूल, भोपाल, डिंडौरी, सागर, नरसिंहपुर, रतलाम, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी और टीकमगढ़।

15 जून तक छुट्टियां, पोर्टल में स्कूल खुले होना बता रहे

एएमएस पोर्टल को देखने पर पाया गया कि कुछ जिलों में स्कूलों को खुला होना बताया जा रहा है जबकि 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित हैं। यह गड़बड़ी सामने आने पर सीईओ को पत्र लिखते हुए सुधार कराते हुए अपडेट रिपोर्ट मांगी है। -मनोज पुष्प, राज्य समन्वयक, पीएम पोषण शक्ति निर्माण

संबंधित खबरें...

Back to top button