
मप्र के झांसी-लखनदौन फोर लेन पर सोमवार-मंगलवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। देररात बांदरी कृषि उपज मंडी के पास ट्रक और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 3 युवकों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: MP परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, 3 दर्जन निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों के तबादले, देखें लिस्ट
कृषि उपज मंडी बांदरी के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बांदरी निवासी अमिर खान उर्फ डब्बू(24), सुरेंद्र लोधी(23) और वकील खान(22) कार से सागर के नजदीक से ढाबा से खाना खाकर घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान मालथौन की ओर से आ रहे ट्रक ने कृषि उपज मंडी बांदरी के पास कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक व क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए
हादसे की खबर लगते ही बांदरी पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को बांदरी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक और कार की टक्कर इनती भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक ने कार को बाजू से टक्कर मारी, इससे बाजू वाला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रक चालक की तलाश जारी
3 युवाओं के मौत की खबर आज सुबह बांदरी गांव वालों को मिली। इससे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक मिलनसार स्वभाव के थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पीएम के बाद तीनों के शव उनके स्वजनों को सौंप दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर हजीरा सब्जी मंडी विवादः पुतला दहन के दौरान एसआई गौतम झुलसे, अस्पताल में भर्ती