
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी एक पिकअप गाड़ी मदागन घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंदौर के आउलीखेड़ा लौट रही थी बारात
लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा के अनुसार यह पिकअप वाहन बारात लेकर इंदौर के आउलीखेड़ा गांव लौट रहा था। सभी लोग सिरोंज के पास स्थित जटाशंकर मंदिर से वापस आ रहे थे। वाहन में कुल 16 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और छोटे बच्चे शामिल थे। ये सभी लोग पत्थर के सिलबट्टे बनाने का काम करते हैं और संभवतः इसी समुदाय के लोग थे। हादसा रात करीब 10 बजे मदागन घाटी में हुआ, जहां पिकअप तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।
तीन की मौके पर ही मौत
हादसे के बाद घायलों को तत्काल लटेरी के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के वक्त दूल्हा-दुल्हन दूसरी गाड़ी में सवार थे और इस दुर्घटना से सुरक्षित रहे। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया गया।
अधिकारियों ने घायलों से की मुलाकात
देर रात कलेक्टर अंशुल गुप्ता और एसपी रोहित काशवानी लटेरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में ओले और बारिश का अलर्ट, कई शहरों में दिखा गर्मी का असर, लोगों की बढ़ी परेशानी