भोपाल। मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि ऑनलाइन बिजनेस कंपनियों को लेकर प्रदेश सरकार गाइडलाइन बनाएगी। हम मध्यप्रदेश से पूरे देश के लिए गाइडलाइन तय करेंगे। इस तरह तो इसमें हथियार भी सप्लाई हो सकते हैं। भिंड में अमेजन के जरिए गांजा सप्लाई मामले में जांच जारी है। अमेजन के अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनसे निवेदन है कि सहयोग करें। वरना उन्हें भी हम पकड़कर लाएंगे और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
[embed]https://twitter.com/drnarottammisra/status/1461222623371661314[/embed]
अमेजन पर हो रही थी गांजे की तस्करी
बता दें कि पिछले दिनों भिंड पुलिस ने कड़ी पत्ते की आड़ में अमेजन पर गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने 20 किलो गांजा सहित अमेजन की पैकिंग के डिब्बे, रैपर, बारकोड टैगिंग आदि सामान भी जब्त किया है। यह तस्करी विशाखापट्टनम से की जा रही थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अब तक एक टन से ज्यादा गांजा ऑनलाइन सप्लाई कर चुके हैं। इस मामले में ग्वालियर निवासी सूरज पवैया ने बाबू टैक्स नाम से कंपनी बनाई। विशाखापट्टनम में अमेजन का सेलर बना। इस कंपनी के माध्यम से आरोपी विशाखापट्टनम से कड़ी पत्ते की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे थे। अमेजन वाले लोग मदद नहीं कर रहे हैं। अगर मदद नहीं करेंगे तो हम उन्हें पकड़कर लाएंगे। इस तरह की कार्रवाई मप्र में नहीं होने देंगे। इस वजह से अमेजन के एमडी और सीईओ से अनुरोध है कि जांच में सहयोग करें वरना उन पर भी हम कार्रवाई करेंगे।
[embed]https://twitter.com/drnarottammisra/status/1461220061176238085[/embed]
मप्र में नहीं होने देंगे वीर दास का कार्यक्रम
कॉमेडियन वीर दास की कविता से उठे विवाद को लेकर डॉ. मिश्रा ने कहा कि कॉमेडियन वीर दास जैसे विदुषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है। देश विरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस और उसके कपिल सिब्बल जैसे नेताओं ने उनका समर्थन किया है। जहां भी भारत को बदनाम करने की बात आती है तो कांग्रेस उससे जुड़ जाती है। राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत को बदनाम कर आए हैं। कमलनाथ महान भारत की जगह बदनाम भारत की बात करते हैं। वीर दास जब तक अपने बयान के लिए आधिकारिक तौर पर खेद नहीं जताते, तब तक मप्र में उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे।
हबीबगंज थाने का नाम बदलने पर हो रहा विचार
बता दें कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम 15 नवंबर को बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है। इसके बाद चर्चा चल रही है कि अन्य जगहों के नाम भी बदल सकते हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार के पास हबीबगंज थाने का नाम रानी कमलापति के नाम पर रखने का प्रस्ताव आया है। इस पर विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: MP में कोरोना के सभी प्रतिबंध हटे : पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, ये हैं नई गाइडलाइन
भोपाल की अन्य खबराें के लिए यहां क्लिक करें