ताजा खबरराष्ट्रीय

होली और जुमे की नमाज एक साथ, यूपी में मस्जिदों को तिरपाल से ढंका, बढ़ाई गई सुरक्षा, कई जिलों में नमाज का समय बदला

शाहजहांपुर। इस साल 14 मार्च को होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने से उत्तर प्रदेश में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। राज्य के 13 जिलों में मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढंका गया है और जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

शाहजहांपुर : 300 साल पुरानी जूता मार होली

शाहजहांपुर में 300 साल पुरानी जूता मार होली की परंपरा है, जिसमें एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसा गाड़ी पर बैठाया जाता है और लोग उन पर रंग, जूते-चप्पल बरसाते हैं। इस दिन शाहजहांपुर में दो बड़े जुलूस निकाले जाते हैं, जिन्हें छोटे लाट साहब और बड़े लाट साहब कहा जाता है। 67 मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है ताकि उन पर रंग न पड़े। पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से निगरानी की योजना बनाई है। 1000 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। शहर इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जुमे की नमाज का समय 1:15 बजे से बढ़ाकर 1:45 बजे कर दिया गया है।

संभल : संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी

संभल पहले से ही संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, इसलिए यहां अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है। एसपी केके बिश्नोई ने सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 1000 से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है। 49 संवेदनशील स्थलों की पहचान की गई है और वहां सुरक्षा बल तैनात हैं। जामा मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है और नमाज का समय 2 बजे कर दिया गया है।

अन्य जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और नमाज के समय में बदलाव

  1. जौनपुर : अटाला मस्जिद और बड़ी मस्जिद में जुमे की नमाज का समय 1 बजे से बदलकर 1:30 बजे कर दिया गया है।
  2. मिर्जापुर : जुमे की नमाज 2 बजे अदा की जाएगी।
  3. ललितपुर : शहर की प्रमुख मस्जिदों में जुमे की नमाज पौने 2 बजे होगी।
  4. औरैया : मस्जिदों में नमाज 1:30 से 2 बजे के बीच पढ़ी जाएगी।
  5. लखनऊ : मौलाना फरंगी महली ने जुमे की नमाज 2:30 बजे तक बढ़ा दी है।
  6. मुरादाबाद : शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आज़ाद ने घोषणा की कि नमाज 2:30 बजे पढ़ी जाएगी।
  7. रामपुर : जामा मस्जिद में जुमे की नमाज 2:30 बजे अदा होगी।
  8. उन्नाव : जुमे की नमाज 2 बजे पढ़ी जाएगी।
  9. बरेली : मस्जिद, दरगाह, मजार और इमामबाड़े को तिरपाल से ढंका गया है।
  10. अयोध्या : सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय 2 बजे तय किया गया है।
  11. महाराजगंज : जुमे की नमाज अब 1 बजे की बजाय 2 बजे होगी।

पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में

उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए 9702 वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से बैठकें कर आपसी सहमति से व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।

ये भी पढ़ें- बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक : पाकिस्तानी पीएम के सलाहकार ने उगला जहर, हाईजैक के पीछे बताया भारत का हाथ; जबकि BLA ने ली है जिम्मेदारी

संबंधित खबरें...

Back to top button